Logo
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस वक्त बुमराह छाए हुए हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें सलाह दी है।

Jasprit Bumrah: विश्व क्रिकेट में इस समय भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं। बुमराह क्रिकेट के हर फॉर्मेट में हिट हैं। यही वजह है कि वर्तमान में उन्हें विश्व का नंबर-1 तेज गेंदबाज बताया जा रहा है। 

इधर, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुमराह को लेकर बड़ी और गंभीर बात कही है। अख्तर ने कहा- बुमराह इस समय निश्चित रूप से दुनिया के सभी प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी चोट का रिकॉर्ड सबसे अच्छा नहीं है। ऐसे में उन्हें छोटे फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए।

आपको बता दें कि बुमराह ने अपने बल पर पर्थ टेस्ट में 8 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी थी। दूसरे टेस्ट में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन भारत टेस्ट हार गया। शोएब अख्तर ने कहा- यदि बुमराह को आगे भी सफल होना है तो उन्हें अपनी गेंदबाजी में गति लानी पड़ेगी, लेकिन अख्तर का यह भी मानना है कि अगर भारतीय स्टार अपनी गति बढ़ाता है तो दूसरी तरफ चोट लगने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: फर्स्ट क्लास में 248, IPL में 24 विकेट... धांसू तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास

अख्तर ने आगे कहा- आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे स्पैल फेंकने होते हैं। बल्लेबाज आप पर आक्रमण करने की कोशिश नहीं करते हैं। अगर गेंद सीम नहीं करती है तो गेंदबाज संघर्ष करता है। अख्तर ने कहा कि अगर मैं बुमराह की जगह होता तो वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने पर फोकस करता। जसप्रीत बुमराह ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वह 42 टेस्ट में 185 विकेट ले चुके हैं। बुमराह के नाम 11 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी दर्ज है।  

5379487