Jasprit Bumrah: भारत भले ही मेलबर्न टेस्ट हार गया लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट झटके। ये अलग बात है कि बुमराह की इतनी मेहनत के बावजूद बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत wtc final की रेस में काफी पीछे छूट गया। खैर, इससे बुमराह को आईसीसी का बड़ा इनाम मिलने में शायद ही कोई अड़चन आए। बुमराह को ICC Test cricketer of the year award के लिए नॉमिनेट किया गया है। बुमराह के अलावा जो रूट, हैरी ब्रूक और कामिंदु मेंडिस भी इस रेस में हैं। बुमराह को मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में 2024 शानदार रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 14.92 की औसत और 30.16 की स्ट्राइक रेट से 71 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े इस साल टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन को दिखाते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन खास तौर पर उल्लेखनीय रहा। उन्होंने 4 टेस्ट में 30 विकेट लिए। बुमराह ने इस साल टेस्ट में 5 बार पारी में 5 और 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
2023 में पीठ की चोट से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी करने वाले बुमराह ने 2024 में शानदार गेंदबाजी की है। वो टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज हैं।आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'कैलेंडर ईयर में 13 टेस्ट मैचों में बुमराह ने सबसे अधिक 71 विकेट हासिल किए हैं और अपने किसी भी समकक्ष की तुलना में अधिक टेस्ट विकेट के साथ साल खत्म किया है। विभिन्न खेल परिस्थितियों में बुमराह का प्रदर्शन उल्लेखनीय है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों के साथ-साथ भारत में तेज गेंदबाजों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन किया।'
रूट भी नॉमिनेट हुए हैं
इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 17 टेस्ट में 55.57 की औसत से 1,556 रन बनाए। रूट की निरंतरता उनके 6 शतकों और 5 अर्धशतकों में साफ़ झलकती है। रूट के करियर में यह 5वां मौका है जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार से अधिक रन बनाए हैं।
ICC ने रूट को लेकर कहा, 'जो रूट ने इस साल 17 टेस्ट में 1556 रन बनाए, जो 2021 में उनके कैलेंडर ईयर में 1708 टेस्ट रन के बाद दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। यह रूट द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने का पांचवां मौका भी था। इसमें कहा गया है,'छह टेस्ट शतकों और पांच अर्धशतकों के साथ रूट ने इंग्लैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है-चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या विदेशी मैदान पर। बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रूट टेस्ट मैचों में राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा शतक (36) लगाने वाले बल्लेबाज बने।'
ब्रूक के लिए भी 2024 बेमिसाल साल
इंग्लैंड के एक और बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी 2024 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 55 की औसत से 1,100 रन बनाए, जिसमें चार शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। ब्रूक के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 2024 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जो रूट, यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट के बाद चौथे स्थान पर पहुंचा दिया। आईसीसी ने कहा, "इंग्लैंड की तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी के ध्वजवाहक हैरी ब्रूक सबसे लंबे प्रारूप में एक बेहतरीन प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरे हैं।"
मेंडिस भी नॉमिनेट हुए हैं
श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस भी ICC Test Player of the Year Award के लिए नॉमिनेट हुए हैं। उन्होंने इस साल केवल नौ टेस्ट मैचों में 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए हैं। मेंडिस ने 1 हजार टेस्ट रन तक पहुंचने वाले संयुक्त तीसरे सबसे तेज़ बल्लेबाज बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, और सर डॉन ब्रैडमैन के केवल 13 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की।