Logo
ENG vs SL 2nd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका यहां 26 साल से टेस्ट नहीं हारा।

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में एक नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया।। इंग्लिश बैटर ने टेस्ट में अपने घर पर 6,500 रन पूरे कर लिए। 

13वें रन के साथ बनाया रिकॉर्ड 
रूट ने लंदन के लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 2 विकेट के बाद बैटिंग की। उन्होंने अपनी पारी में 13वां रन बनाते ही घर पर 6500 रन पूरे कर लिए। रूट ने अपनी टीम को पहला टेस्ट जिताने में भी मदद की थी। 

घर पर रूट के शानदार आंकड़े
ESPN के अनुसार, रूट अपने घर पर 77वां टेस्ट ही खेल रहे हैं। उन्होंने इनमें 134वीं पारी में 6500 रन का आंकड़ा पार कर लिया। घरेलू कंडीशन में उनके नाम 19 सेंचुरी और 32 फिफ्टी हैं। जिनमें उनका औसत 54 से ज्यादा का रहा। 

लॉर्ड्स में तीसरे टॉप स्कोरर 
जो रूट लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टॉप टेस्ट रन स्कोरर हैं। उनके यहां 1800 के करीब रन हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तो रूट ने अपने घर पर 450 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

टेस्ट में रूट के 32 शतक 
रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 32 टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर हैं। उनके साथ एलेस्टेयर कुक ने भी 32 ही टेस्ट शतक लगाए हैं। कुक ने पिछले टेस्ट में 64वां अर्धशतक लगाकर राहुल द्रविड़ की 63 फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ा था। उनसे आगे अब सचिन तेंदुलकर (68 फिफ्टी) और शिवनारायरण चंद्रपॉल (66 फिफ्टी) ही हैं। 

5379487