Logo
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा। बुधवार को टेस्ट का आखिरी दिन है। टीम इंडिया गाबा टेस्ट को ड्रॉ कराने की कोशिश कर रही है। इसमें इंद्रदेव भी उसकी मदद कर रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ गई है। इधर, ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा। कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। 

साइड स्ट्रैन की चोट से जूझ रहे हेजलवुड
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन वार्म-अप के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी थी। इसके बाद वह चौथे दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए। वहीं, हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया अगले टेस्ट में स्कॉट बोलेंड को खिलाएगी। उन्होंने मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स और फिजियो निक जोन्स के साथ बात करने में समय बिताया, फिर गेंदबाजी के दौरान तो वह थके हुए दिखे। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हेजलवुड ने पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो के साथ लंबी बातचीत की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि स्कैन में हेजलवुड की चोट की गंभीरता की पुष्टि हुई।

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने कहा- वह काफी निराश हैं। आज सुबह वार्म-अप में यह महसूस हुआ। उनका वापस जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्रेंडन डोगेट और सीन एबॉट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। हेजलवुड के बाहर होने के बाद उन्हें एडिलेड में कवर के रूप में बुलाया गया था। साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड से बाहर होने के बाद हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम में लौटे थे। उनकी नई चोट ने स्कॉट बोलैंड का रास्ता साफ कर दिया है। अब मेलबर्न टेस्ट में बोलेंड को मौका मिल सकता है। 

5379487