Logo
Kanpur Test: भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (30 October) को कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है। कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 27,000 रन पूरे किए हैं। इसी के साथ विराट कोहली बल्लेबाजों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा शामिल हैं। श्रीलंका के संगकारा ने 2015 में अपनी 648वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी 650वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था। 

कोहली ने सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कोहली ने केवल 594 पारी में यह मुकाम हासिल किया है, जबकि सचिन ने 2007 में 623 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान 47 रनों की पारी खेली।  

27000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज 
    बल्लेबाज                 पारियां

  • विराट कोहली:       594
  • सचिन तेंदुलकर:     623 
  • कुमार संगकारा:     648 
  • रिकी पोंटिंग:          650 

भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का चौथा दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा। चौथे दिन दोनों टीमों की एक-एक पारियां खेली गईं। जबकि भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश पर 52 रनों की बढ़त भी बना ली। इसी के साथ 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। 

भारत की रणनीति 
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 52 रनों की बढ़त लेते ही घोषित कर दी। टीम इंडिया चौथे दिन के अंतिम कुछ पलों के समय में बांग्लादेश के विकेट गिराना चाहती है, ताकि टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में पूरी बांग्लादेश टीम को ऑल आउट किया जा सके और आखिरी दो सेशन में छोटे लक्ष्य को हासिल कर लिया जाए। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज 
आंकड़े 30 सितंबर 2024 तक के हैं, जब कोहली ने 27,000 रन पूरे किए। 
    
1. सचिन तेंदुलकर (भारत; 1989-2013 )
स्टेटस: रन- 34357, उच्चतम स्कोर- 248*, शतक- 100, अर्धशतक- 164 

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका; 2000-2015)
स्टेटस: रन- 28016, उच्चतम स्कोर- 319, शतक- 63, अर्धशतक- 153

3. रिकी पोंटिंग  (ऑस्ट्रेलिया; 1995-2012)
स्टेटस: रन- 27483, उच्चतम स्कोर- 257, शतक-71, अर्धशतक-146

4. विराट कोहली (भारत; 2008-2024*)
स्टेटस: रन- 27000, उच्चतम स्कोर- 254*, शतक- 80, अर्धशतक-140

5. महेला जयवर्धने  (श्रीलंका; 1997-2015)
स्टेटस: रन- 25957, उच्चतम स्कोर- 374, शतक- 54, अर्धशतक- 136

6. जैक्स कैलिस  (साउथ अफ्रीका; 1995-2014)
स्टेटस: रन- 25534, उच्चतम स्कोर- 224, शतक- 62, अर्धशतक- 149

7. राहुल द्रविड़ (भारत; 1996-2012)
स्टेटस: रन- 24208, उच्चतम स्कोर- 270, शतक- 48, अर्धशतक- 146

8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज; 1990-2007)
स्टेटस: रन- 22358, उच्चतम स्कोर- 400*, शतक- 53, अर्धशतक- 111

9. सनथ जयसूर्या  (श्रीलंका; 1989-2011)
स्टेटस: रन- 21032, उच्चतम स्कोर- 340, शतक- 42, अर्धशतक- 103

10. शिवनारायण चंद्रपॉल  (वेस्टइंडीज़; 1994-2015)
स्टेटस: रन- 20988, उच्चतम स्कोर- 203*, शतक- 41, अर्धशतक- 125

5379487