Virat Kohli International Runs: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (30 October) को कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है। कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 27,000 रन पूरे किए हैं। 

इसी के साथ विराट कोहली बल्लेबाजों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा शामिल हैं। श्रीलंका के संगकारा ने 2015 में अपनी 648वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी 650वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया था।

कोहली ने सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर तेंदुलकर का महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। कोहली ने केवल 594 पारी में यह मुकाम हासिल किया है, जबकि सचिन ने 2007 में 623 पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।

विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान 47 रनों की पारी खेली।