PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में शनिवार को एक हैरान करने वाला वाकया देखने को मिला, जब कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस को उनकी शानदार शतकीय पारी के बाद ‘हेयर ड्रायर’ इनाम में दिया गया। इस अजीबोगरीब इनाम को लेकर सोशल मीडिया पर कराची फ्रेंचाइजी के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट की खिल्ली उड़ रही।
कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिज़वान की 63 गेंद पर 105 रन की पारी के दम पर 234/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कराची किंग्स ने चार गेंद रहते ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
Hair dryer ? Seriously ? Don’t make fun of this league, it is very cheap , Salman Iqbal can’t afford iPhone
— Kashif (@kashifchana) April 13, 2025
कराची की जीत में सबसे बड़ा योगदान जेम्स विंस का रहा, जिन्होंने 42 गेंदों में शतक जड़ा और खुशदिल शाह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। विंस 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए, जबकि खुशदिल ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए।
Hair dryer is rare and expensive in pakistan ! pic.twitter.com/caSZsb2LO9
— Uradoofusbhaiya (@uradoofus) April 13, 2025
Absolute joke. Are you guys promoting PSL or insulting Pakistan.
— imran (@imran050219) April 14, 2025
मैच के बाद जेम्स विंस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। लेकिन असली सरप्राइज तब मिला जब उन्हें ड्रेसिंग रूम में बुलाकर स्पॉन्सर की ओर से एक हेयर ड्रायर गिफ्ट किया गया। विंस थोड़े झिझके हुए नजर आए और यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।
Pitch dry karne ke liye !!
— Darshan (@DarshanHK7) April 13, 2025
इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने PSL और कराची किंग्स की जमकर आलोचना की कि ऐसी ऐतिहासिक पारी के बाद खिलाड़ी को हेयर ड्रायर देना बेहद हल्का इनाम है।
Milton ka Lunch de dena water bottle ke saath next time
— SAHIL NAGPAL (@Pavilionpulse) April 13, 2025
वहीं इस पारी के साथ जेम्स विंस PSL इतिहास में तीसरे सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड उस्मान खान (36 गेंद) और राइली रूसो (41 गेंद) के नाम है। कराची किंग्स का अगला मुकाबला मंगलवार को लाहौर कलंदर्स से है।