karun nair ipl 2025: करुण नायर की वापसी को कमबैक कहना भी शायद कम होगा। 3 साल से IPL से दूर, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद नायर को इस साल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में ही खरीदा था। शायद टीम ने सोचा होगा कि बेंच पर बैठाना पड़ेगा, लेकिन करुण ने मौका मिलते ही चौका मार दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 205 रन के चेज़ में करुण नायर ने सिर्फ 89 रन नहीं बनाए, बल्कि DC को जीत के बेहद करीब भी पहुंचा दिया। हालांकि आखिरी ओवर में तीन रन आउट के चलते टीम मुकाबला हार गई लेकिन करुण के इरादे और खेल ने सबका दिल जीत लिया।
टीम के असिस्टेंट कोच हेमांग बदानी ने मैच के बाद कहा था, 'इस लड़के (करुण) ने पिछले तीन साल से IPL नहीं खेला था। इस सीजन 9 शतक मारे हैं फर्स्ट क्लास में। ये लगातार पूछता रहता था कि सर, मुझे कब मौका मिलेगा? आज खेलूंगा? नेट्स में भी एक्स्ट्रा टाइम मांगता था। आज जो इसने किया, वो खास था।'
करुण नायर भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक (303)* जड़ा है लेकिन आखिरी बार भारत के लिए 2017 में खेले थे। एक दौर में उनका ट्वीट था, 'Cricket, give me one more chance' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था- और आज मौके का उन्होंने भरपूर इस्तेमाल किया है।
रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे और अब IPL–तीनों बड़े प्लेटफॉर्म पर करुण नायर का बल्ला बोला। अब देखना ये होगा कि क्या अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट के लिए उनके नाम पर विचार करती है।
हेमांग बदानी ने नायर की पारी पर कहा था, 'तरीका शानदार था–पॉजिटिविटी, इंटेंट, गेम अवेयरनेस, कब-किस गेंदबाज़ को निशाना बनाना है–सब कुछ बिल्कुल सही किया।' अब नायर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और टीम इंडिया की ओर वापसी की दस्तक दे चुके हैं।