kkr vs pbks 2025: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मंगलवार शाम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के आईपीएल 2025 में एक बराबर 6 अंक हैं। केकेआर ने 6 मुकाबले खेलकर 6 अंक हासिल किए हैं जबकि पंजाब किंग्स ने 5 मैच में 6 पॉइंट हासिल किए हैं।
पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में जहां हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, केकेआर ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराया था। ऐसे में केकेआर और पंजाब की टक्कर दिलचस्प होने की उम्मीद है।
मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं होगा- यह एक पुराने कप्तान और उसकी पुरानी टीम के बीच की कहानी भी होगी। श्रेयस अय्यर, जिन्होंने पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाया था, अब PBKS के कप्तान के रूप में उसी टीम के खिलाफ उतरेंगे।
श्रेयस पुरानी टीम के खिलाफ कप्तानी करेंगे
KKR ने इस बार श्रेयस को रिटेन नहीं किया लेकिन PBKS में कोच रिकी पोंटिंग के साथ उनका नया गठजोड़ शानदार चल रहा। IPL 2024 में अय्यर का स्ट्राइक रेट 146 था, लेकिन IPL 2025 में उन्होंने उसे बढ़ाकर 208 कर दिया है—जो इस सीजन में 100+ गेंद खेलने वाले भारतीयों में सबसे ज्यादा है।
PBKS को KKR के स्पिन अटैक से बचकर रहना होगा। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने इस सीजन KKR की ओर से 49 में से 41 ओवर स्पिन किए हैं और उनका औसत (20.62) और इकॉनमी (6.73) लीग में सबसे बेहतर है।
KKR भी आत्मविश्वास से भरी हुई है, खासकर चेपॉक में CSK को हराने के बाद। वहीं, PBKS के पास भी 5 में से 3 जीत हैं, लेकिन टीम संयोजन पर काम की जरूरत है, खासकर लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होकर बाहर होने के बाद। उनकी जगह तेज गेंदबाज़ ज़ेवियर बार्टलेट या ऑलराउंडर ओमरज़ई/हार्डी खेल सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
PBKS: 1 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 2 प्रियांश आर्य, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नेहल वढेरा, 5 शशांक सिंह, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 अजमतुल्लाह उमरजई/आरोन हार्डी, 9 मार्को जानसन, 10 युजवेंद्र चहल, 11 अर्शदीप सिंह, 12 यश ठाकुर।
KKR: 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 सुनील नरेन, 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 अंगकृष रघुवंशी, 5 वेंकटेश अय्यर, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल, 8 रमनदीप सिंह, 9 मोईन अली, 10 हर्षित राणा, 11 वैभव अरोड़ा, 12 वरुण चक्रवर्ती
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
PBKS के लिए सबसे बड़ी चुनौती है युजवेंद्र चहल की फॉर्म। IPL के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ ने इस सीजन अब तक सिर्फ 2 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 11.13 है। PBKS को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीजन के अकेले बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने टीम के लिए 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले मैच में उनकी 61 रन की पारी KKR की हार को टाल नहीं सकी, लेकिन उनका फॉर्म टीम के लिए अहम है।
कैसा रहेगा मुल्लांपुर में पिच और मौसम का मिजाज
मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हुई है। यहां खेले गए दोनों मैचों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 200+ स्कोर किया और मैच जीता। मंगलवार को तापमान सुबह 38°C और शाम को 27°C तक रहेगा।