kl rahul celebration: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जीत का सिलसिला जारी है। दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जितनी चर्चा राहुल की शानदार पारी की हुई, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां बटोरीं उनके सेलिब्रेशन ने।
लोकल बॉय केएल राहुल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जैसे ही उन्होंने जीत दिलाई, उन्होंने अपने बल्ले से जमीन पर वार किया और सीना ठोककर कहा मानो कि यह मेरा मैदान है! यह जश्न इतना असरदार था कि RCB के खिलाड़ी टिम डेविड भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सके। मैच के बाद डेविड को DC के बैटर फाफ डुप्लेसी के साथ बातचीत में राहुल की मिमिक्री करते देखा गया।
Even Tim David was talking about KL Rahul's cold celebration 🥶🔥#KLRahul #RCBvsDC pic.twitter.com/yMALJqTXnf
— Nitesh Sharma (@im_nitesh26) April 10, 2025
राहुल पहले भी RCB टीम का हिस्सा रह चुके हैं – 2013 और 2016 में। लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स और फिर लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी की। 2024 में LSG में निराशाजनक प्रदर्शन और मालिक संजीव गोयनका के साथ विवाद के बाद यह जश्न उनके करियर की तमाम उलझनों का जवाब भी माना जा रहा।
मैच में दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी। 58/4 के स्कोर पर ऐसा लगा जैसे RCB वापसी कर सकती है। लेकिन राहुल को ट्रिस्टन स्टब्स (38)* का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 111 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। राहुल को भी किस्मत का साथ मिला– रजत पाटीदार ने उनकी पारी की शुरुआत में कैच छोड़ दिया जब वो सिर्फ 5 रन पर थे। इसके बाद राहुल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और खास तौर पर जोश हेज़लवुड के एक ओवर में 22 रन बटोरकर मैच का रुख पलट दिया।
RCB की ये इस सीजन की दूसरी होम ग्राउंड हार रही, हालांकि टीम ने अब तक अपने सभी तीन अवे मुकाबले जीते हैं।