Yuzvendra Chahal in IPL Mega Auction: युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन जारी है। नीलामी के 2 सेट पूरे हो चुके हैं। पहले सेट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की किस्मत चमक उठी। युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। इसके बाद चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। इतनी बड़ी राशि मिलने के बाद चहल काफी खुश हैं और उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की है।
नर्वस हूं लेकिन हकदार भी
युजवेंद्र चहल ने PBKS में 18 करोड़ में बिकने के बाद कहा- मैं इस रकम को लेकर थोड़ा नर्वस और घबराया हुआ था, क्योंकि पिछले तीन सीजन में कुल मिलाकर इस तरह की रकम मिली है। मुझे लगता है कि मैं इस रकम का हकदार हूं, मैं बहुत उत्साहित हूं। अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर के साथ खेलने पर मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मेरा श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ बांड मजबूत है और मैं रिकी पोंटिंग सर से भी सीखने की कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि मैं अब अपने घर के नजदीक हूं। पहले जयपुर था और अब चंडीगढ़ है।
मेरे दोस्तों ने भी मुझे कहा था कि तू पंजाब में जाएगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे इतनी बड़ी रकम मिलेगी। मेरे दिमाग में 12 से 13 करोड़ थे, लेकिन मैं इस रकम का हकदार हूं। जब भी आप आगे बढ़ते हैं तो सीखने के मौके को भुनाना चाहते हैं और सुधार करना चाहते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपना सर्वश्रेष्ठ दूं।
3 पॉइंट्स में जानिए क्यों युजवेंद्र चहल पर बरसें इतने पैसे
1. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल को मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि मिली है। इससे काफी लोगों को हैरानी हुई, लेकिन इसके पीछे एक सबसे खास वजह है। दरअसल चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। चहल के नाम आईपीएल के 160 मुकाबलों की 159 पारियों में 205 विकेट हैं। इसके साथ ही उनकी इकॉनोमी भी 7.84 की रही है। यही वजह थी कि युजवेंद्र चहल को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में जोरदार मुकाबला हुआ।
इसे भी पढ़ें: IPL चैंपियन बनाने वाले श्रेयस को रिलीज किया, KKR ने इस 'अय्यर' पर लुटा दिए 23.75 करोड़
2. पंजाब किंग्स में लेग स्पिनर नहीं
पंजाब किंग्स के पास लेग स्पिनर नहीं है। इसलिए फ्रेंचाइजी को अपनी प्लेइंग 11 में बैलेंस करना था। इसके लिए युजवेंद्र चहल उनकी पहली पसंद बन गए। युजवेंद्र चहल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में शामिल थे।
3. लेग स्पिनर अधिक कारगर
क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में लेग स्पिनर अधिक कारगर साबित होते हैं। इस मामले में भी चहल पूरी तरह फिट बैठते हैं। वह टीम इंडिया में खेलते रहे हैं।