Loksabha 11 vs RajyaSabha 11: लोकसभा स्पीकर इलेवन और राज्यसभा चेयरमैन इलेवन के बीच रविवार को टी-20 का मुकाबला खेला गया। यह मैच टीबी रोग की जागरुकता अभियान को लेकर खेला गया। इसमें अनुराग ठाकुर की कप्तानी वाली लोकसभा टीम ने किरेन रीजिजू की राज्यसभा टीम को 73 रन से हराया।
लोकसभा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में राज्यसभा की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन ही बना पाई। लोकसभा टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 65 गेंदों में 111 रन की शानदार पारी खेली। चंद्रशेखर आजाद ने 54 रन की पारी खेली। इससे पहले ओपनर मनोज तिवारी 13 और दीपेंद्र हुड्डा 6 रन बनाकर आउट हो गए। राज्यसभा की तरफ से कमलेश पासवान ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद अजहरउद्दीन, सौमित्र खान और किरेन रिजिजू को 1-1 विकेट मिला।
Game on for a cause! AAP MP Raghav Chadha and BJP MP Anurag Singh Thakur join forces on the cricket field for #UnitedForTBMuktBharat 🇮🇳. When rivalries take a backseat for a healthier, stronger India!💙 pic.twitter.com/7Yliar1P8Y
— Covering Sports (@Covering_sport) December 15, 2024
252 रन के लक्ष्य के सामने राज्यसभा इलेवन के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरउद्दीन ने 74 रन की पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान रिजिजू 1 रन बनाकर आउट हुए। कमलेश पासवान 26 और नीरज दांगी ने 28 रन बनाकर आउट हुए। लोकसभा की तरफ से दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 3 और निशिकांत दुबे ने 2 विकेट चटकाए। लोकसभा के गेंदबाजों ने राज्यसभा के बल्लेबाजों को 173 रन के स्कोर पर रोक दिया।