Logo
lsg vs csk 2025: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सोमवार शाम 7.30 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा। csk सीजन में लगातार 5 मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ, लखनऊ के पास जीत का चौका लगाने का मौका है।

lsg vs csk 2025: आईपीएल 2025 अबतक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी खराब रहा। csk सीजन में लगातार 5 मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे है। यहां से टीम के लिए वापसी करना किसी चुनौती से कम नहीं। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर जीत की हैट्रिक लगा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से है। 

लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले से पहले LSG के हौसले बुलंद होंगे क्योंकि ऋषभ पंत की अगुआई वाली ये टीम अपने घर में लगातार दो जीत हासिल कर चुकी है। ये मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं, बल्कि दो संघर्षरत कप्तानों–ऋषभ पंत और एमएस धोनी के बीच भी है।

लखनऊ की बैटिंग काफी मजबूत
लखनऊ की बल्लेबाजी इस सीजन में लाजवाब रही। टीम लगातार तीन मैचों में बिना पावरप्ले में विकेट गंवाए खेल चुकी है और उनका स्ट्राइक रेट पावरप्ले में 10.3 है, जबकि चेन्नई का महज 7.5। वहीं, निकोलस पूरन 31 छक्के जड़ चुके हैं जबकि पूरी CSK टीम ने अब तक कुल 32 छक्के लगाए हैं। पूरन, एडन मार्करम और मिचेल मार्श की आक्रामकता LSG को टॉप टीमों में बनाए हुए है।

चेन्नई का टॉप ऑर्डर कमजोर
इसके उलट,  चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी सबसे कमजोर रही है। टीम का कुल स्ट्राइक रेट 124 है–जो इस सीजन का सबसे खराब है। पिछले मुकाबले में KKR के खिलाफ उन्होंने पूरी पारी में सिर्फ 15 बार बाउंड्री मारने की कोशिश की, जो पिछले दो सीजन में सबसे कम है। स्पिन के खिलाफ CSK का रिकार्ड खराब रहा है और लखनऊ के पास दो शानदार स्पिनर हैं –रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी हैं। इन दोनों की भूमिका अहम रहेगी।

CSK की उम्मीदें अब अश्विन और धोनी से हैं। अश्विन, जिन्होंने इस सीजन अब तक सिर्फ 5 विकेट लिए हैं, पूरन के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रखते हैं। वहीं, पंत अब तक सिर्फ 40 रन बना पाए हैं, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज़ों के फॉर्म ने उनपर अतिरिक्त दबाव नहीं आने दिया है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

LSG: 1 एडेन मार्कराम, 2 मिशेल मार्श/हिम्मत सिंह, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), 5 आयुष बडोनी, 6 डेविड मिलर, 7 अब्दुल समद, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 आकाश दीप, 10 रवि बिश्नोई, 11 दिगवेश राठी।

CSK: 1 डेवोन कॉनवे, 2 रचिन रवींद्र, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 विजय शंकर, 5 शिवम दुबे, 6 रवींद्र जड़ेजा, 7 एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), 8 आर अश्विन, 9 अंशुल कंबोज, 10 नूर अहमद, 11 मथीशा पथिराना

कैसी होगी इकाना स्टेडियम की पिच?
इस सीजन में अब तक इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 184 रहा है। ये देश के सबसे बड़े मैदानों में से एक है। यहां स्पिन गेंदबाज हमेशा खेल में बने रहते हैं। आईपीएल 2024 के बाद से यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं। 

5379487