lsg vs mi preview: आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला शुक्रवार शाम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। अबतक दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं और लखनऊ ने इसमें से 5 में जीत हासिल की है। यानी लखनऊ का हमेशा से ही मुंबई पर पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक फीका रहा है।
लखनऊ और मुंबई दोनों ने ही अबतक 3 मैच में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। दोनों के ही एक बराबर 2 अंक हैं। लेकिन, बेहतर रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस होम टीम LSG से पॉइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर है।
LSG की बल्लेबाजी पर सवाल
निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन चिंता का विषय है। खासतौर पर कप्तान ऋषभ पंत तीन मैचों में सिर्फ 17 रन ही बना सके हैं। इसके अलावा आयुष बडोनी और एडन मार्करम की धीमी शुरुआत ने भी टीम को कमजोर किया है।
आकाशदीप की वापसी से LSG की गेंदबाजी मजबूत होगी
LSG के लिए राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज आकाशदीप फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं। वे आवेश खान की जगह ले सकते हैं, जिन्होंने अब तक सिर्फ 1 विकेट लिया है और 7 ओवर में 75 रन लुटाए हैं।
मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी
MI ने पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जबरदस्त वापसी की। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भी उनकी गेंदबाजी प्रभावी रही । MI ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है।
सूर्यकुमार यादव लय में लौटते दिख रहे हैं, वहीं रयान रिकेलटन ने KKR के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। लेकिन रोहित शर्मा तीन पारियों में सिर्फ 21 रन बना पाए हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्विजय राठी, आकाशदीप, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, मुजीब उर रहमान।
LSG की स्पिन चुनौती और MI की ताकत
रवि बिश्नोई 2022 से LSG के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन इस सीजन में वे महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने 11 ओवर में 12.54 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। MI के स्पिन आक्रमण में मिचेल सैंटनर, विग्नेश पुथुर (लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन), मुजीब उर रहमान और विल जैक्स (ऑफ स्पिनर) शामिल हैं। इस सीजन में MI की स्पिन इकॉनमी 8.12 रही है, जो दूसरे स्थान पर है।
पिच और मौसम का हाल
LSG ने इस बार मुंबई के खिलाफ ब्लैक-सॉयल पिच चुनने का फैसला किया है, जिसपर गेंद ज्यादा घूमती है। यह फैसला उनके लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन MI के स्पिनर्स इसे अपने पक्ष में भी कर सकते हैं।