Logo
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के क्रिकेट मैदान पर वापसी की खबर आ गई है। शमी को बंगाल की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया है। वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद पहला कॉम्पिटिटिव मैच खेलेंगे।

Mohammed Shami: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज आई है। मोहम्मद शमी फिट घोषित हो गए हैं और मैदान पर वापसी का उनका दिन तय हो गया है। शमी को नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिट घोषित कर दिया है और उन्हें बंगाल की रणजी टीम में शामिल किया गया है। शमी बुधवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। वो वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के बाद पहली बार कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 

बंगाल को रणजी ट्रॉफी में बुधवार से मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उतरना है। शमी इस मैच में बंगाल की तरफ से खेलेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इसकी जानकारी दी है। बंगाल क्रिकेट संघ ने प्रेस रिलीज में कहा, "ये भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल के लिए खुशी की बात है कि शमी वापसी करने जा रहे। वो बुधवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे। शमी पेस अटैक की कमान संभालेंगे। उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।"

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने आगे कहा, "बंगाल टीम में शमी का शामिल होना न केवल टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, बल्कि इससे पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ेगा, जिसका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में जगह बनाना है। कैब ने मानद सचिव नरेश ओझा ने कहा, "बंगाल, जो वर्तमान में 4 मैचों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, ने कर्नाटक के खिलाफ अपने पिछले मैच में तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।"

यह वापसी बंगाल और भारत दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। शमी की मौजूदगी से बंगाल को मजबूती मिलेगी, खासकर तेज गेंदबाज आकाश दीप और मुकेश कुमार के ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ होने और इशान पोरेल के चोट से उबरने के बाद। भारत के लिए, महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले शमी की फिटनेस में वापसी एक बड़ी उपलब्धि है। उनकी फॉर्म और फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शमी अभी भी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं। अगर वो रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस और उपयोगिता साबित करने में सफल रहते हैं तो फिर आखिरी तीन टेस्ट के लिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। 

5379487