Logo
Mohammed Shami fitness: मोहम्मद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में कब वापसी होगी? इस सवाल का जवाब हर भारतीय क्रिकेट फैन जानना चाहता है। शमी आज विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक आउट मुकाबले में उतरे हैं। इस मैच से उनकी फिटनेस को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

Mohammed Shami fitness: मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे। उनकी वापसी कब होगी? इस सवाल का जवाब हर भारतीय फैंस जानना चाहता है। शमी की चोट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही। वो घरेलू क्रिकेट तो खेल रहे। रणजी ट्रॉफी के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा ले रहे लेकिन जब इंटरनेशनल क्रिकेट की आ रही तो बार-बार उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में आ रही। लेकिन, अब लगता है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। 

मोहम्मद शमी गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में बंगाल की तरफ से खेल रहे। इस बीच, 12 जनवरी से पहले इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है। अब इस टीम में शमी को जगह मिलेगी या नहीं, ये विजय हजारे ट्रॉफी में शमी की गेंदबाजी से साफ हो जाएगा। शमी की फिटनेस पर एनसीए की भी नजर। बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी शमी की फिटनेस पर नजर रख रही। अगर विजय हजारे ट्रॉफी में शमी लय में नजर आते हैं तो फिर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जा सकता है, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वो खेल सकते हैं। 

शमी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे
शमी ने हरियाणा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले 6 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट भी लिया। हालांकि, ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शमी के इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज में भारतीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल क्रिकेट एकेडमी शमी की प्रगति पर कड़ी नजर रख रहा। सर्जरी के बाद शमी के घुटने में हल्की सूजन आ गई थी, जिसके कारण वह हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।

शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते
वर्तमान में, शमी विजय हजारे ट्रॉफी अभियान का हिस्सा हैं और हरियाणा के खिलाफ अपने आगामी खेल में बंगाल की टीम के लिए खेल रहे। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी सीरीज की बात करें तो दोनों टीमें 5 टी20 खेलेंगी और 3 वनडे मैच खेलेंगी। पांच टी20 मैच क्रमशः 22 जनवरी, 25, 28, 31 और 2 फरवरी को खेले जाएंगे। ये मुकाबले क्रमशः कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे।

इसके अलावा, तीन वनडे मैच 6, 9 और 12 फरवरी को नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। शमी के वापसी की उम्मीद के साथ, जसप्रीत बुमराह को शामिल करने पर भी चर्चा हुई है। शीर्ष तेज गेंदबाज वर्तमान में एनसीए से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में संपन्न बीजीटी 2024-25 के अंतिम टेस्ट में उन्हें पीठ में चोट लग गई थी। इसके अलावा, आकाश दीप भी एक महीने के लिए बाहर हो गए हैं, जिससे टीम इंडिया को अपनी तेज गेंदबाजी इकाई के मामले में सावधानी से काम करना होगा।

5379487