Logo
Mohammed shami: मोहम्मद शमी ने अपने कमबैक मैच में कमाल की गेंदबाजी की और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन 4 विकेट झटके।

Mohammed shami: मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2024 के 360 दिन बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की। बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 9 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने तीन ओवर मेडन भी फेंके। इससे पहले, शमी मैच के पहले दिन फीके नजर आए थे। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी और एक भी सफलता उन्हें नहीं मिली थी। 

मध्य प्रदेश ने बंगाल के खिलाफ जारी मैच के दूसरे दिन कल के 106/1 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 167 रन पर ऑल आउट हो गई। पहले दिन बिना विकेट 10 ओवर फेंकने वाले शमी ने 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा को आउट किया।

शुभमन 19 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। शमी ने फिर सारांश जैन (15 गेंदों पर 7 रन) को क्लीन बोल्ड किया और कुमार कार्तिकेय को 9 रन पर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अगली गेंद पर कुलवंत खेजरोलिया को गोल्डन डक पर आउट करके मैच में मध्य प्रदेश की पहली पारी समाप्त की। इससे पहले, बंगाल की टीम पहले दिन 51.2 ओवर में 228 रन पर आउट हो गई थी। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम 59 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई। शमी के अलावा सूरज सिंधू ने 2 और मोहम्मद कैफ ने 2 विकेट झटके। 

यह भी पढ़ें: 89 चौके...6 छक्के, एक पारी में दो तिहरे शतक, 606 रन की रिकॉर्ड साझेदारी; तेंदुलकर के साथियों का धमाल

शमी नवंबर 2018 के बाद से बंगाल के लिए अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। इससे पहले, 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले शमी ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था। तब वो केरल की तरफ से उतरे थे। उन्होंने 2018-19 सीरीज़ में 16 विकेट चटकाए थे, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था। यदि शमी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दूसरे चरण में वापसी तय है, जो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।

5379487