csk vs dc: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार एमएस धोनी और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के बीच शनिवार को चेपॉक में हुए मुकाबले के बाद एक दिलचस्प पल देखने को मिला। मैच खत्म होने के बाद आशुतोष शर्मा सीधा CSK के ड्रेसिंग रूम पहुंचे, जहां उनकी धोनी से मुलाकात और बातचीत हुई।
भले ही CSK को IPL 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन धोनी हमेशा की तरह कूल अंदाज में नजर आए और युवा खिलाड़ी को समय दिया। ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से जीता, और अपनी जीत की लय को कायम रखा।
आशुतोष ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उन्होंने धोनी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वन फ्रेम, एंडलेस इंस्पिरेशन। हालांकि इस मैच में आशुतोष सिर्फ 1 रन बनाकर रनआउट हो गए, लेकिन उन्होंने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 66 रनों की दमदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था। इसी वजह से उन्हें लेकर फैंस की उम्मीदें भी बढ़ी हैं।
धोनी से सलाह पहले भी ले चुके आशुतोष
पिछले साल भी जब DC और CSK का आमना-सामना हुआ था, तब आशुतोष ने बताया था कि उन्होंने धोनी से बल्लेबाज़ी को लेकर कुछ खास सलाह ली थी। हालांकि, उन्होंने उस बातचीत का खुलासा नहीं किया था और कहा था – "धोनी भाई ने बहुत कुछ बताया था, लेकिन वो एक सीक्रेट है।"
इस बार भी उनकी बातचीत में क्या खास हुआ, ये तो नहीं पता चला, लेकिन इतना तय है कि धोनी का अनुभव और शांत रवैया युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सिखा रहा है।
मैच की बात करें तो DC की जीत में केएल राहुल की 77 रन की पारी ने बड़ा रोल निभाया, जिससे टीम 183 रन तक पहुंच पाई। दूसरी ओर, CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की टीम फिलहाल जीत की तलाश में है।