Duleep Trophy: भारत का घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के साथ आज से शुरू हो चुका है। इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच बेंगलुरु, जबकि इंडिया-सी और इंडिया-डी के बीच अनंतपुरम में मैच खेला जा रहा है। बेंगलुरु में इंडिया-बी की ओर से मुशीर खान ने शतक लगा दिया।
ओपनर्स हो गए फेल
चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। ग्रीन टॉप विकेट पर इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 13 और यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर आउट हो गए। मुशीर खान नंबर-3 पर उतरे।
सब फेल, मुशीर ही चले
मुशीर के सामने सरफराज खान 9, ऋषभ पंत 7 और आर साई किशोर एक रन बनाकर आउट हो गए। नितिश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर तो खाता भी नहीं खोल सके। टीम ने 94 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए, तभी मुशीर को नवदीन सैनी का साथ मिल गया।
सैनी के मुशीर टिक गए, दोनों ने स्कोर 202 तक पहुंचा दिया। सैनी 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे, मुशीर ने सेंचुरी लगा दी। वह 105 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
Musheer Masterclass 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
Musheer Khan headlined India B's fight against India A with a superb century. He's unbeaten on 105 at the end of the day's play.
Re-live some of his delightful strokes 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/91UPakOr0c
नाचने लगे सरफराज
मुशीर ने जैसे ही कुलदीप यादव की बॉल पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे उनके बड़े भाई सरफराज खुशी में झूम उठे। वह जोर-जोर से तालियां बजाते हुए नाचने लगे। उनका वीडियो BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया है।
Musheer Khan brings up his 💯 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
A special celebration and a special appreciation from brother Sarfaraz Khan 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/92lj578cAs