Logo
Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। वह रविचंद्रन अश्विन का विकल्प बन सकते हैं।

Varun Chakravarthy Can Replace to R Ashwin: मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की। राजस्थान के खिलाफ क्वॉर्टरफाइनल में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। हालांकि उनकी अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उनकी टीम हार गई। टीम इंडिया के सफल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती के लिए मौके बन रहे हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाली भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल टी-20 सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी की थी, जो काफी हद तक सफल रही थी। वरुण ने अपनी गेंदबाजी स्टाइल में चेंज किया है। अब वह स्टॉक और कैरम बॉल की जगह फ्लैट डेक के माध्यम से साइड स्पिन कराते हैं। 

ये भी पढ़ें:  VHT Quarter final Round: विजय हजारे ट्रॉफी का क्वॉर्टरफाइनल लाइनअप तय, ये 8 टीमें 2 दिन भिड़ेंगी 

राजस्थान ने अभिजीत तोमर और महिपाल लोमरोर की बल्लेबाजी के दम पर 267 रन बनाए। दोनों ने तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तेज गेंदबाज संदीप वारियर, विजय शंकर और त्रिलोक नाग नई गेंद से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। इसके बाद स्पिनर्स में साईं किशोर और वरुण की अनुभवी जोड़ी भी कुछ खास नहीं कर सकी। हालांकि वरुण जब अपना दूसरा स्पैल लेकर आए तो माहौल बदल गया। उन्होंने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर तमिलनाडु को मैच में ला दिया। महिपाल लोमरोर और दीपक हुड्डा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद शतकवीर अभिजीत तोमर का विकेट निकालकर राजस्थान को छोटे स्कोर पर रोक दिया।  

5379487