Logo
India vs Australia 4th test: भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से ड्रॉप हुए नाथन मैकस्वीनी का दर्द फूटा है। उन्होंने कहा कि मैं इस फैसले से टूट गया हूं।

India vs Australia 4th test: ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। इसमें ओपनर नाथन मैकस्वीनी के स्थान पर सैम कोन्सटास को जगह दी गई। मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ही डेब्यू किया था और अब वो टीम से बाहर हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से मैकस्वीनी टूट गए हैं। 

नाथन मैकस्वीनी ने चैनल 7 से कहा, 'हाँ, मैं बहुत निराश हूं, मेरा सपना सच हो गया और फिर मैं उस तरह से काम नहीं कर पाया जैसा मैं चाहता था। लेकिन यह सब इसका हिस्सा है और मैं अपना सिर नीचे करके नेट पर वापस आऊंगा और वास्तव में कड़ी मेहनत करूंगा और उम्मीद है कि अगले अवसर के लिए तैयार रहूंगा।'

मैकस्वीनी ने पहले टेस्ट के लिए टीम चुने जाने से पहले इंडिया-ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया-ए की ओर से खेलने से पहले कभी पारी का आगाज नहीं किया था। शुक्रवार को उनकी जगह 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को मौका दिया गया जो अब बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पारी का आगाज करने के लिए पसंदीदा खिलाड़ी हैं।  मैकस्वीनी ने चुनौतीपूर्ण बल्लेबाजी परिस्थितियों में 6 पारियों में 72 रन बनाए थे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में आउट करने के साथ ही एडिलेड में ही शिकार बनाया था। 

रन कम बनाने के बावजूद, मैकस्वीनी की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज्यादा ओवर बल्लेबाजी करने के लिए तारीफ भी हुई थी। खासकर एडिलेड में रोशनी के नीचे पहली पारी में, जहां उन्होंने और मार्नस लाबुशेन ने पहले दिन महत्वपूर्ण सत्र में रन बनाए, लेकिन इस सीरीज में वो 5 बार 0 से 10 के बीच आउट हुए थे। मैकस्वीनी ने कहा, 'यह वह खेल है जिसमें हम हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप अवसर का लाभ नहीं उठाते हैं और आप उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं जितना आप करना चाहते हैं, तो आपकी स्थिति कभी सुरक्षित नहीं होती। इसलिए मैं बल्ले से कुछ मौकों पर चूक गया और दुर्भाग्य से मैं अपने अवसर का लाभ नहीं उठा पाया, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में काम करूंगा कि यदि अवसर फिर से आता है तो मैं निश्चित रूप से तैयार हूं।'

5379487