New zealand vs England test: न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को 423 रन से हराया। 653 रन के पहाड़ का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम हैमिल्टन टेस्ट के चौथे दिन 47.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 4, मैट हेनरी और टिम साउदी ने 2-2 विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से तीन नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे जैकब बेथेल ने 76 और जो रूट ने 54 रन बनाए। इसके अलावा गस एटकिंसन ने भी 43 गेंद में 41 रन जोड़े।
रनों के लिहाज से न्यूजीलैंड ने टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने 2018 में क्राइस्टचर्च टेस्ट में श्रीलंका को 423 रन से हराया था। इसके साथ ही कीवी टीम ने टिम साउदी को जीत के साथ विदाई दी। ये साउदी का आखिरी टेस्ट था। इंग्लैंड ने चौथे दिन अपने कल के 18/2 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बेन स्टोक्स दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। ऐसे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 7 विकेट की ही दरकार थी। इसमें से चार विकेट मिचेल सैंटनर ने झटके जबकि इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को साउदी ने धराशायी किया। उन्होंने दूसरी पारी में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।
Seeing a great off in style!
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 17, 2024
Mitch Santner (4-85), Tim Southee (2-34), Matt Henry (2-62) and Will O’Rourke (1-37) leading the final innings with the ball. Catch up on all scores | https://t.co/gATDuNhj6S 📲 #NZvENG #CricketNation 📸 pic.twitter.com/xbGBqMTMAe
इंग्लैंड 423 रन से हैमिल्टन टेस्ट हारा
इस जीत से हैमिल्टन में न्यूजीलैंड का शानदार हालिया रिकॉर्ड जारी रहा। हैमिल्टन में कीवी टीम ने 2012 से अब तक अपने पिछले 10 टेस्ट मैचों में से आठ में जीत हासिल की है और फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे से चली आ रही लगातार चार घरेलू हार के सिलसिले पर रोक लगाई। वैसे, इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज पहले ही जीत ली थी। ये 2007-08 के बाद इंग्लैंड की न्यूजीलैंड में पहली टेस्ट सीरीज है।
इस साल इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार
423 रन से हार इस साल इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार थी, इससे पहले राजकोट में भी उन्हें इसी तरह की हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इस साल 17 टेस्ट में से 9 जीते और 8 गंवाए हैं।
हैमिल्टन टेस्ट की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 143 रन ही बनाए। इस तरह कीवी टीम को पहली पारी में 204 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में केन विलियमसन (156) की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 453 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 658 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 234 रन पर आउट हो गई।