Logo
new zealand vs pakistan highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भी हराते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। बेन सियर्स ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट झटके। वो वनडे में ऐसा करने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने।

new zealand vs pakistan highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में 43 रन से हराया और इसके साथ ही 3 मैच की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने 5 मैच की टी20 सीरीज भी 4-1 से जीती थी। पाकिस्तान पूरे टूर पर एक टी20 ही जीत सका। 

बारिश से बाधित तीसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। मैच 42 ओवर का था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए थे। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने सबसे अधिक 40 गेंद में 59 रन ठोके। उनके अलावा ओपनर राइस मारियू ने भी फिफ्टी जमाई। डेरिल मिचेल ने 43 और हेनरी निकोल्स ने 31 रन की पारी खेली। 

42 ओवर में 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआत में ही झटका लगा। तीसरे ओवर में ओपनर इमाम उल हक चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। वो तब 1 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद बाबर आजम और अबदुल्ला शफीक ने अच्छी बल्लेबाजी की और 68 रन की साझेदारी की। 73 रन के स्कोर पर शफीक (33) आउट हो गए। इसके बाद उस्मान खान (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान को तीसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा। उस समय पाकिस्तान का स्कोर 108 रन था। बाबर अर्धशतक जमाकर आउट हुए। 

बाबर के आउट होने के बाद कप्तान रिजवान और तैयब ताहिर ने 34 रन की साझेदारी की। हालांकि, बीच-बीच में पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। 176 रन के स्कोर पर पाकिस्तान को छठा झटका लगा। इसके बाद नसीम शाह ने कुछ हाथ खोले लेकिन, उनके 212 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद आखिरी दो बैटर 6 रन के भीतर आउट हो गए। चोटिल इमाम बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। बेन सियर्स ने 9 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। वो लगातार दो वनडे में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने। 

5379487