Logo
New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 Highlights: न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टी20 में श्रीलंका को 8 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। श्रीलंका ने 11 रन के भीतर 4 विकेट गंवाए और जीता जिताया मैच गंवा दिया।

New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 Highlights: न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए 3 टी20 की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 8 रन से हराया। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन था। यानी श्रीलंका को 18 गेंद में 29 रन की दरकार थी। पाथुम निसंका 89 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। ऐसे में श्रीलंका की जीत पक्की ही लग रही थी। लेकिन, न्यूजीलैंड ने यहीं से ऐसा पासा पलटा कि 8 रन से मुकाबला जीत लिया। 

144 रन पर 3 विकेट के स्कोर से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने अगले तीन ओवर में सिर्फ 20 रन जोड़े और 5 विकेट गंवा दिए। जैकरी फॉक्स ने चरिथ असालंका को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद 19वें ओवर में मैट हेनरी ने पहले पाथुम निसंका (90) और फिर भानुका राजपक्षा को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद जगा दी। निसंका ने 60 गेंद में 90 रन की पारी खेली। निसंका ने इस पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के मारे। आखिरी ओवर में श्रीलंका को 14 रन की दरकार थी और उसके 4 विकेट बाकी थे। 

न्यूजीलैंड की तरफ से 20वां ओवर जैकरी फॉक्स फेंकने आए। उन्होंने पहली दो गेंद में महीश तीक्ष्णा (1) को आउट किया। अगली गेंद पर वानिंदु हसारंगा रन आउट हो गए। अगली 4 गेंद में श्रीलंकाई टीम 5 रन बना सकी और इस तरह मुठ्ठी में आया मैच गंवा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से जेकेब डफी ने 3, मैट हेनरी ने 2, जैकरी फॉक्स ने 2 विकेट लिए। 

WTC final scenario: भारत मेलबर्न टेस्ट हारने या ड्रॉ होने पर कैसे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता? जानें समीकरण

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए थे। डेरिल मिचेल ने 62 और माइकल ब्रेसवेल ने 59 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो ने 2, महीश तीक्ष्णा ने 2, वानिंदु हसारंगा ने 2 विकेट लिए। 

5379487