Logo
Mohammed Siraj Marnus Labuschagne bails exchanged: मोहम्मद सिराज ने ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन बेल्स बदलकर मार्नस लाबुशेन का ध्यान भटकाया। उनकी ये टोटका काम कर गया और अगले ही ओवर में लाबुशेन नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा बैठे।

mohammed Siraj Marnus Labuschagne bails exchanged: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा। रविवार को टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ने के लिए मोहम्मद सिराज ने ऐसी तरकीब लगाई कि हर कोई दंग रह गया। हालांकि, सिराज की ये तरकीब या कहें टोटका टीम इंडिया के काम आ गया और अगली 5 गेंद में ही लाबुशेन चलते बने। सिराज के इस टोटके का वीडियो वायरल हो रहा। 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 33वां ओवर मोहम्मद सिराज फेंकने आए। ओवर की पहली बॉल पर सिराज ने लाबुशेन के खिलाफ LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। दूसरी बॉल पर रन नहीं आया। इसके बाद सिराज स्ट्राइक पर खड़े लाबुशेन के पास गए और उनके एंड के विकेट की बेल्स की अदला-बदली की। सिराज जब बेल्स बदल रहे थे तो एक नीचे गिर गई थी। इसके बाद सिराज ने बेल्स बदली। हालांकि, लाबुशेन ने इसके बाद बेल्स को पहले की तरह रख दी। 

सिराज का टोटका टीम इंडिया के काम आया
क्रिकेट में टीम को जब विकेट की तलाश होती है तो वो ऐसा करती है। ऐसा विपक्षी बैटर का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता है। इसके लिए टीमें अलग-अलग तरीके अपनाती है। सिराज ने भी वैसा ही काम किया। सिराज का ये टोटका टीम इंडिया के काम आ गया। सिराज के बेल्स बदलने के बाद अगले ओवर में नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को विराट कोहली के हाथों स्लिप में कैच करा दिया। लाबुशेन 55 गेंद में 12 रन की पारी खेलकर आउट हुए। 

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए थे। पहले दिन बारिश की वजह से 13.2 ओवर का खेल हो पाया था। दूसरे दिन का खेल आधा घंटा पहले शुरू हुआ। 

5379487