Logo
Pak vs Eng 2nd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। पाक बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए बैटिंग की। डेब्यूटांट कामरान गुलाम ने शानदार शतक ठोका।

Pak vs Eng 2nd Test: पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा। पहले दिन पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले दिन संभलकर बैटिंग की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। कामरान गुलाम ने शानदार शतक ठोका। वहीं, सैम अयूब ने भी अर्धशतक लगाया। इधर, इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच 2 विकेट ले चुके हैं। मैथ्यू पोट्स, ब्रैंडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान पहले दिन के खेल के आधार पर अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। 

ओपनर अब्दुल्ला शफीक 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनके साथी सैम अयूब ने अर्धशतक ठोका। अयूब ने बल्लेबाजी में खासा धैर्य दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में 160 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाते हुए 77 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान शान मसूद 3 रन बनाकर चलते बने। सउद शकील 4 रन बनाकर आउट हुए।

पाक टीम ने कामरान गुलाम को मौका दिया। उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। कामरान गुलाम ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार शतक लगाया। उन्होंने धैर्य का परिचय देते हुए 192 गेंदों का सामना किया। कामरान ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। कामरान गुलाम और सैम अयूब के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की पार्टनरशिप हुई। कामरान गुलाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों को रिप्लेस किया। खासकर कामरान गुलाम को बाबर आजम के स्थान पर टीम में स्थान दिया गया।   

पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट में बाबर आजम, शाहीन शाह आफरीदी और नसीम शाह को बाहर करते हुए कामरान गुलाम, साजिद खान, नोमान अली और जाहिद मोहम्मद को शामिल किया है। 

5379487