Pakistan Cricket Team: बांग्लादेश से घर में करारी हार मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। घर में 2-0 से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान का जख्म और हरा हो गया है। इससे पहले टी20 विश्वकप और वनडे विश्वकप में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने खिलाड़ियों को नसीहत देते दिख रहे हैं। पूर्व पाक क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से मिली हार पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान का क्रिकेट अब आईसीयू में पहुंच गया है। लतीफ ने जोर देते हुए कहा कि पाक क्रिकेट की तबीयत ठीक करने के लिए किसी पेशेवर डॉक्टर की जरूरत है।
Rashid Latif "Pakistan cricket is in ICU. It needs professional doctors" #Cricket pic.twitter.com/PwE0L5MGf3
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 16, 2024
राशिद लतीफ ने कहा- उन्हें शारीरिक और आर्थिक रूप से चीजों को चलाने के लिए तकनीकी रूप से मजबूत पेशेवरों की जरूरत है। प्रशिक्षकों और कई अन्य चीजों की आवश्यकता है। आप देख सकते हैं कि कई समस्याएं हैं, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर हो।