Pakistan Test Squad for West Indies Series:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो टेस्ट मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की। ये मैच मुल्तान में 17 से 21 जनवरी और 25से 29 जनवरी को खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में से 7 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, उसमें शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली और सलमान अली आगा हैं।
पाकिस्तान ने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए ऑफ स्पिनर साजिद खान और मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली भी स्क्वॉड में शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद हुरैरा को भी चोटिल सैम अयूब और खराब फॉर्म से जूझ रहे अब्दुल्ला शफीक की जगह वापस लाया गया है।
Pakistan Test squad announced for West Indies series 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2025
First match begins on 17 January in Multan 🏏
Read more ➡️ https://t.co/MNZF4dWjKH#PAKvWI pic.twitter.com/gvgast4Sbj
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत तेज गेंदबाज आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, मीर हमजा और नसीम शाह की चौकड़ी को आराम दिया गया है। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने खुर्रम शहजाद को बरकरार रखा है, मोहम्मद अली को वापस बुलाया है और अनकैप्ड काशिफ अली को शामिल किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह की अनुपस्थिति में, जिनके केपटाउन टेस्ट के दौरान दाहिने हाथ की हड्डी में चोट लग गई थी। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके रोहेल नजीर को टीम में शामिल किया गया है।
Pakistan squad for the West Indies Tests: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), नोमान अली, रोहेल नज़ीर (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साजिद खान, और सलमान अली आगा।