Logo
Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कराची में होने वाला दूसरा टेस्ट बिना दर्शकों के खेला जाएगा।

Pakistan vs Bangladesh Test Series: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कराची में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट बिना दर्शकों के होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले की जानकारी दी। दरसअल, कराची के नेशनल स्टेडियम को अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार किया जा रहा। स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी वजह से पीसीबी ने इस टेस्ट को बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया है। 

पीसीबी ने एक बयान में कहा, "हम समझते हैं कि क्रिकेट में हमारे उत्साही दर्शक कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। दर्शकों से हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है। हालांकि, हमारे फैंस की सेहत और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी उपलब्ध विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, हमने फैसला किया है कि सबसे सुरक्षित तरीका दूसरा टेस्ट खाली स्टेडियम में आयोजित करना है।"

पीसीबी ने कहा कि इस फैसले के बाद, दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कराची टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेला जाएगा। बोर्ड ने कहा कि जिन फैंस ने पहले ही टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें पूरी राशि रिफंड की जाएगी। जो उनके बैक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता की वजह से टीम की तैयारी बाधित हो रही थी। इसी वजह से बांग्लादेश टीम 4 दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गई। टीम 21 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए रावलपिंडी जाने से पहले गद्दाफी स्टेडियम में 3 दिन तक ट्रेनिंग करेगी। 

पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्‍ट: 21 से 25 अगस्‍त: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टेस्‍ट: 30 अगस्‍त से 3 सितंबर: नेशनल स्टेडियम, कराची

Bangladesh Test squad: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद। 

Pakistan Test squad for Bangladesh series: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमेर जमाल (फिटनेस पर फैसला होना बाकी), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) ), नसीम शाह, सईम अयूब, आगा सलमान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी। 

jindal steel jindal logo
5379487