Pakistan vs Australia ODI highlights : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में 2 विकेट से हराया। 204 रन बनाने में ऑस्ट्रेलिया के भी पसीने छूट गए। आखिर में पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। हारिस रऊफ ने पाकिस्तान की तरफ से तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस इंग्लिस ने 49 रन, स्टीव स्मिथ ने 44 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का ये फैसला सही साबित हुआ। पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.4 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम करीब 11 महीने बाद वनडे खेलने उतरी है।
ऑस्ट्रेलिय़ा की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस को 2 सफलता मिली। एडम जाम्पा के खाते में भी 2 विकेट आए। निचले क्रम में नसीम शाह ने 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रन की पारी खेली। पैट कमिंस की बतौर कप्तान वापसी हुई है। पाकिस्तान की तरफ से दो खिलाड़ियों सैम अयूब और इरफान खान ने वनडे डेब्यू किया है। इन दोनों को वसीम अकरम ने डेब्यू कैप सौंपी।
पाकिस्तान 2023 विश्व कप के बाद अपना पहला वनडे खेल रहा था। दौरे से ठीक पहले गैरी कर्स्टन के पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी अंतरिम कोच के रूप में कार्यभार संभाल रहे।
इससे पहले, अपने वनडे डेब्यू को लेकर इरफान खान ने कहा, "जब भी क्रिकेट शुरू करते हैं तो सबका सपना होता है कि पाकिस्तान की तरफ से खेलना है। बड़ी टीम के खिलाफ डेब्यू खास है। क्लब स्तर से मेरे मन में ये था कि पाकिस्तान के लिए खेलना है। मैंने 2017-18 में अपना घर छोड़ दिया था और फैसलाबाद में 6-7 साल रहा और क्रिकेट खेला। मैं 6-6 महीने घर नहीं जाता था। मैं प्रैक्टिस पर था तो अब्बू को मेरे डेब्यू का पता चला उनके सपोर्ट से यहां तक आया हूं।"
All set to make his ODI debut tomorrow!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 3, 2024
Muhammad Irfan Khan is motivated to make it count as he reflects on his path to representing Pakistan in the 50-over format 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/I0w8RRa9q1
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 : 1 सैम अयूब, 2 अब्दुल्ला शफीक, 3 बाबर आजम, 4 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 5 कामरान गुलाम, 6 सलमान अली आगा, 7 इरफान खान, 8 शाहीन शाह अफरीदी, 9 नसीम शाह, 10 हारिस रऊफ, 11 मोहम्मद हसनैन।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: 1 मैट शॉर्ट, 2 जेक फ्रेजर-मैकगर्क, 3 स्टीवन स्मिथ, 4 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 5 मार्नस लाबुशेन, 6 ग्लेन मैक्सवेल, 7 आरोन हार्डी, 8 सीन एबॉट, 9 पैट कमिंस (कप्तान), 10 मिचेल स्टार्क, 11 एडम ज़म्पा।