पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत 2 मैच की सीरीज का बुधवार से आगाज हो रहा। रावलपिंडी में पहला टेस्ट है। लेकिन, इस टेस्ट में अबतक टॉस ही नहीं हो पाया। मैच से एक दिन पहले और सुबह बारिश हुई थी। इसकी वजह से आउटफील्ड गीली थी और उसे वक्त पर सुखाया नहीं जा सका। इसी वजह से रावलपिंडी टेस्ट में टॉस भी नहीं हो पाया।
पाकिस्तान के स्थानीय समय से मुताबिक सुबह 11 बजे से मैच शुरू होना था लेकिन आउट फील्ड गीला होने के कारण टॉस तक नहीं कराया जा सका। इसके बाद दोनों टीमों ने लंच का फैसला कर लिया और अब पाकिस्तान के समय के मुताबिक 1 बजे दोपहर अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे। अच्छी बात ये है कि यहां पिछले दो घंटों से बारिस नहीं हो रही और धूप खिली हुई है। इसके बावजूद भी मैच नहीं शुरू होने को लेकर पाकिस्तान की फजीहत हो रही।
Umpires to inspect the ground again at 12 pm PKT. Lunch will also be taken at 12 pm 🍽️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024
📍 Rawalpindi Cricket Stadium#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/2odKCbdBxm
क्योंकि दुनिया के करीब हर बड़े क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के बाद पानी को निकालने की अच्छी व्यवस्था होती है। इतना ही नहीं सुपरसॉपर मशीन होती है, जो पानी को सोख लेती है। लेकिन, रावलपिंडी स्टेडियम में ऐसे कोई इंतजाम नजर नहीं आ रहे। इसी वजह से पाकिस्तान के पत्रकार और फैंस ही अपने क्रिकेट बोर्ड को कोस रहे हैं।
बता दें कि अगले साल यानी 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आय़ोजन होना है। ऐसे में अगर अभी से ही क्रिकेट स्टेडियम का ये हाल है कि तीन घंटे से बारिश रुकी होने और धूप खिली होने के बावजूद मैच के लिए मैदान को तैयार नहीं कराया जा सका तो फिर तब क्या होगा।