Logo
PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मोहाली के मुल्लनपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की।

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मोहाली के मुल्लनपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान ने 50 रन से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पंजाब के बल्लेबाज चेज नहीं कर पाए।

राजस्थान की बल्लेबाजी प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर बेहतरीन शुरुआत की। जायसवाल ने 45 गेंदों में 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सैमसन (38) के आउट होने के बावजूद, रियान पराग ने अंत तक पारी को संभाला और 25 गेंदों में तीन चौकों और छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। नीतीश राणा (12), शिमरोन हेटमायर (20) और ध्रुव जुरेल (13) ने तेजी से रन बनाए और आरआर को 200 रनों के पार पहुंचाया।

जोफ्रा आर्चर की जबरदस्त गेंदबाजी
राजस्थान के गेंदबाजों ने भी इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा, संदीप शर्मा और महेश दीक्षाना ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, वानिंदु हसरंगा और कुमार कार्तिकेय ने 1-1 विकेट चटकाए।

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी इकाई में लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में 32 रन दिए। अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसन ने एक-एक विकेट लिया।

पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

PBKS vs RR: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमें 28 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें PBKS ने 11 और RR ने 16 मैच जीते हैं। जबकि 1 टाई हुई है।

मुल्लनपुर पिच रिपोर्ट
स्पिनर्स के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ा मुश्किल हो सकता है। गर्म मौसम के कारण धीमी गेंदबाजी प्रभावी हो सकती है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।

5379487