Logo
PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से हरा दिया। यह 23 साल में पाकिस्तान पर बांग्लादेश की पहली ही जीत रही।

PCB Chairman: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश से हार के बाद टीम में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो नतीजे भी नहीं बदलने वाले।  

पाकिस्तान क्रिकेट को मैं सुधारुंगा 
नकवी ने कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारुंगा। बांग्लादेश से हार के बाद बदलाव करने तो जरूरी है। पहले मुझे लगता था कि छोटी सर्जरी से काम हो जाएगा, लेकिन खराब परफॉर्मेंस से साबित हो चुका है कि टीम में बड़े बदलाव करने ही होंगे। '

देश देखेगा बदलाव 
नकवी बोले, 'देश जल्द ही टीम में बड़े बदलाव देखेगा। हालांकि, नेशनल टीम में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वही सीनियर प्लेयर्स नजर आए, जो सालों से टीम का हिस्सा हैं। शान मसूद की कप्तानी में टीम लगातार चौथा मुकाबला हारी है।'

आप घर में नहीं हार सकते 
नकवी ने कहा, 'टीम का हर प्लेयर मेरे शब्दों को ध्यान से सुन ले, चीजें पहले की तरह नहीं रहेंगी, अब बदलाव होकर रहेगा। आप अपने ही घर में पिच कंडीशन को समझने में इतनी बड़ी गलती नहीं कर सकते। आप स्पिन पिच पर 4 तेज गेंदबाज कैसे खिला सकते हो।'

बांग्लादेश ने 10 विकेट से हराया था 
पाकिस्तान क्रिकेट में इतना गुस्सा सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट हार जाने के कारण हो रहा है। टीम को रावलपिंडी में बांग्लादेश ने 10 विकेट से हरा दिया। मुकाबले की पहली पारी में पाकिस्तान ने पारी डिक्लेयर की थी, इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

5379487