Logo
Sri lanka vs New Zealand 1st Test Highlights: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को गॉल टेस्ट के आखिरी दिन 63 रन से हरा दिया। रचिन रवींद्र भी कीवी टीम की हार नहीं टाल पाए। प्रभात जयसूर्या ने मैच में 9 विकेट झटके।

Sri lanka vs New Zealand 1st Test Highlights: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को गॉल टेस्ट में 63 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मैच के पांचवें और आखिरी दिन न्यूजीलैंड टीम 4 ओवर और बल्लेबाजी कर सकी और 275 रन का पीछा करते हुए 211 रन पर ऑल आउट हो गई। आखिरी आउट होने वाले बैटर विलियम ओ राउरके रहे। उनका विकेट प्रभात जयसूर्या ने लिया। प्रभात ने दूसरी पारी में पांच और पहली पारी में 4 विकेट झटके। मैच में 9 विकेट लेने के लिए प्रभात को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

न्यूजीलैंड की टीम कल के 207/8 रन के स्कोर से आगे खेलते स्कोरबोर्ड में 4 रन और जोड़ सकी। पांचवें और आखिरी दिन प्रभात जयसूर्या ने सबसे पहले रचिन रवींद्र को LBW किया। रवींद्र 168 गेंद में 92 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद प्रभात ने विलियम को खाता नहीं खोलने दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 26 सितंबर से गॉल में ही खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी। 

पहले टेस्ट की अगर बात करें तो श्रीलंका के पहली पारी में 305 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के अर्धशतक की बदौलत 340 रन बनाए थे। यानी पहली पारी में कीवी टीम ने 35 रन की बढ़त ली थी। हालांकि, दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छी वापसी की और दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक की बदौलत 309 रन बनाए। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड को 275 रन का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए कीवी टीम आखिरी दिन 211 रन पर ढेर हो गई। रचिन रवींद्र के अलावा केन विलियमन (30), टॉम ब्लंडेल (30) रन की पारी खेली। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले प्रभात जयसूर्या ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके और श्रीलंका को जीत दिला दी। 

5379487