Preity Zinta Hugs yuzvendra chahal: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिल्कुल पैसा वसूल मुकाबला हुआ। आखिरी विकेट तक रोमांच बना रहा। दोनों टीमों की फैंस की सांसें चढ़ीं रहीं। कोलकाता नाइट राइडर्स 112 का टारगेट हासिल नहीं कर पाई और 95 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
पंजाब किंग्स को घर में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही आंद्रे रसेल के रूप में केकेआर का आखिरी विकेट गिरा, स्टैंड्स में बैठी प्रीति जिंटा खुशी के मारे कूदने लगीं। वो काफी देर तक ऐसा ही करती रहीं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो टीम की जीत से कितना खुश थीं। मैच खत्म होने के बाद जैसे ही चहल डगआउट की तरफ लौट रहे थे, उसी दौरान प्रीति मैदान में पहुंचीं और दौड़कर चहल को गले लगा लिया।
Preity Zinta was really happy with performance of Punjab Kings Today.
— 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧🧛 (@hiit_man45) April 15, 2025
congrats @PunjabKingsIPL for a thriller victory. pic.twitter.com/iNvuXm6TJB
IPL 2025 का यह पल कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में प्रीति कहती दिखीं, 'हाथ तक कांप रहे हैं एक्साइटमेंट में!" सोशल मीडिया पर फैंस बोले –'प्रीति ज़िंटा जैसी टीम ओनर हर फ्रेंचाइज़ी को मिलनी चाहिए।'
Preity Zinta Is The Only Reason To Support This Team 🫶❤️🔥#PBKSvKKR pic.twitter.com/QrGw0y0Pe0
— THaLa (@7_MSDthala) April 15, 2025
KKR को सिर्फ 112 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन चहल ने मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके और पंजाब की जीत में अहम रोल निभाया। KKR का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 72 रन था लेकिन इसके बाद टीम 95 रन पर ऑल आउट हो गई। ये IPL इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर!
प्रीति जिंटा ने फैंस के साथ की मस्ती
मैच के बाद प्रीति ज़िंटा ने जब भीड़ की ओर PBKS की टी-शर्ट उछाली, तो फैंस के बीच टी-शर्ट के लिए 'जंग' छिड़ गई। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई कि T-shirt के लिए murder!
प्रीति की फिल्मी वापसी
IPL की इस रोशनी के बीच, प्रीति ज़िंटा अब फिल्मी पर्दे पर भी वापसी करने को तैयार हैं। वे राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगी, जिसमें सनी देओल, शबाना आज़मी और अली फज़ल जैसे सितारे भी शामिल हैं।
प्रीति ने कहा, 'ये मेरी सबसे कठिन लेकिन सबसे खूबसूरत फिल्म रही है। उम्मीद है दर्शकों को ये उतनी ही पसंद आएगी जितना हमें इसे बनाना अच्छा लगा।'