प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने मंगलवार को घोषणा की कि PKL के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर, 2024 से होगी। पूरा शेड्यूल कुछ दिनों बाद घोषित किया जाएगा। वहीं प्लेऑफ की तारीखें और वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।
3 शहरों में होगा 11वां सीजन
11वां सीजन तीन शहरों में खेला जाएगा। सीजन का पहला लेग 18 अक्टूबर को हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा, इसके बाद 10 नवंबर से दूसरा लेग नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा लेग 3 दिसंबर से पुणे के बालेवाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में होगा।
𝗣𝗞𝗟 𝗦𝗲𝗮𝘀𝗼𝗻 𝟭𝟭 𝗸𝗮𝗯 𝗵𝗮𝗶? • Well, here’s the answer 😁
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 3, 2024
Get ready for a dhamakedaar season starting from 18th October 💥#ProKabaddiLeague #ProKabaddi #PKL #PKLSeason11 #PKLonStar pic.twitter.com/eleS4CxvL2
पिछले महीने हुआ था ऑक्शन
PKL लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, हमें PKL के 11वें सीजन की शुरुआत की तारीख और वेन्यू की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। पिछले महीने PKL की नीलामी हुई थी, जिसमें रिकॉर्ड आठ खिलाड़ियों पर एक करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी थी।
पटना ने सबसे ज्यादा 3 खिताब जीते
प्रो-कबड्डी लीग की शुरुआत जुलाई 2014 में हुई। जयपुर पिंक पेंथर्स टीम ने नवनीत गौतम की कप्तानी में पहले सीजन का खिताब जीता। दूसरे सीजन में अनूप कुमार की कप्तानी वाली यू मुंबा चैंपियन बनी।
तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स ने खिताब उठाया और टीम ने लगातार 3 फाइनल जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई। इनके अलावा बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। वहीं जयपुर पिंक पेंथर्स 2 बार चैंपियन बनी है।