csk ipl 2025: आईपीएल 2025 में आर अश्विन अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कारण ही मुश्किलों में घिरते दिख रहे। अश्विन के यू-ट्यूब चैनल पर अब CSK के मुकाबलों का न तो प्रीव्यू होगा और न ही इसका रिव्यू। दरअसल, चैनल पर एक गेस्ट के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद गरमाया गया था।
पूरा मामला तब गर्माया जब चैनल पर आए एक गेस्ट, प्रसन्ना अगोरम, ने CSK के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि नूर अहमद को खिलाने की बजाय टीम को एक और बल्लेबाज़ चुनना चाहिए था, क्योंकि टीम में पहले से अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर मौजूद हैं।
बस फिर क्या था CSK लगातार तीन मैच हार चुकी थी, और सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे। ये हार RCB और दिल्ली जैसी टीमों के खिलाफ थी, जिनसे चेन्नई को अपने घर में बहुत सालों बाद हार मिली। विवाद बढ़ता देख वीडियो को हटाना पड़ा। इसके बाद चैनल की ओर से साफ किया गया कि अब वे CSK से जुड़ी कोई चर्चा नहीं करेंगे। चैनल ने कहा, 'हम किसी भी गलतफहमी से बचना चाहते हैं। गेस्ट की राय, अश्विन की निजी सोच नहीं है।'
इस वक्त CSK पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और सिर्फ दो पॉइंट्स लेकर संघर्ष कर रही है। टीम ने अब तक 17 खिलाड़ी आजमा लिए हैं, जो CSK की पुरानी स्थिर रणनीति से हटकर है।
धोनी की बल्लेबाज़ी और उनकी बैटिंग पोजिशन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। RCB के खिलाफ वे काफी नीचे बल्लेबाज़ी करने आए थे। जब कोच स्टीफन फ्लेमिंग से इस यूट्यूब विवाद पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,'मुझे तो पता ही नहीं अश्विन का कोई चैनल है। मैं ऐसे मामलों पर ध्यान नहीं देता।' अब देखना होगा कि CSK मैदान पर वापसी कैसे करती है क्योंकि अब मैदान के बाहर की बातें ज़्यादा सुर्खियों में हैं।