IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। अब तीसरा मुकाबला 13 नवंबर (बुधवार) को खेला जाएगा। इस मैच के बाद तय हो जाएगा कि सीरीज कौन जीतेगा। तीसरे मैच में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। उन्हें अक्षर पटेल के स्थान पर खिलाया जा सकता है।
रमनदीप सिंह को मिलेगा मौका
ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को तीसरे टी-20 मुकाबले में जगह मिल सकती है। उन्हें अक्षर पटेल की जगह मौका दिया जा सकता है। टीम में पहले से 3 स्पिनर्स मौजूद है। वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मैच में शानदार 5 विकेट लेकर अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं रवि बिश्नोई भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल अपने कोटे के 4 ओवर पूरे नहीं कर पा रहे हैं।
पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव उनका सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाए। इसके चलते उनकी आलोचना भी की गई। अक्षर पटेल से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई गई, जिसमें उन्होंने 2 रन खर्च किए। ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम में तीसरे स्पिनर की कोई जरूरत नहीं दिखाई दे रही है। लिहाजा अक्षर के स्थान पर दूसरे ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को खिलाया जा सकता है। रमनदीप ने आईपीएल 2024 में कोलकाता की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था।
भारत तीसरे टी-20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। सूर्या एंड कंपनी को पिछले मैच में की गई गलतियों से सीखना होगा। खासकर भारत को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। ओपनर अभिषेक शर्मा लगातार 2 मैचों में फ्लॉप रहे हैं। सूर्या और रिंकू सिंह को भी खुलकर बैटिंग करनी होगी।