नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराकर पहली बार वनडे सीरीज जीती। अफगानिस्तान की जीत में बर्थडे बॉय राशिद खान का अहम रोल रहा। राशिद चोटिल होने के बावजूद खेले और पांच विकेट लेकर अफगानिस्तान को जीत दिलाई। मैच के बाद राशिद ने अपनी चोट को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं बस यही सोच रहा था कि किसी तरह आखिर तक मैदान पर रहूं।
राशिद खान ने कहा, "मुझे हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई है, मुझे एक महीने पहले भी चोट लगी थी, मैं काफी बदकिस्मत था लेकिन मैंने अंत तक मैदान पर रहने की पूरी कोशिश की, टीम के लिए जितना हो सके उतना करने की कोशिश की। एक टीम के रूप में हमारे लिए एक बड़ा अवसर है, एक बड़ी टीम के खिलाफ सीरीज जीतना और यही मेरे दिमाग में था: मेरा योगदान महत्वपूर्ण होगा इसलिए मैंने अंत तक मैदान पर रुकने का फैसला लिया था।"
राशिद पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे। अगस्त में हंड्रेड के अंतिम सप्ताह में हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण वे बाहर हो गए थे, उसके बाद वे अफ़गानिस्तान के घरेलू टी20, शपेजा क्रिकेट लीग में खेलने के लिए लौटे और पीठ में दर्द की शिकायत की। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे।
यह वनडे सीरीज पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से दोनों लंबे प्रारूपों में से किसी एक में राशिद की पहल पहला क्रिकेट मैच है। उस विश्व कप के बाद, राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी और उसके बाद वे चार महीने तक पूरी तरह से मैदान से बाहर रहे। शुक्रवार को, राशिद के 26वें जन्मदिन पर, वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उनकी हैमस्ट्रिंग की समस्या फिर से उभर आई। 47वें ओवर में आउट होने पर, उन्होंने पहली गेंद पर दो रन बनाए और तुरंत फिजियो की मदद की जरूरत पड़ी। हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और 12 गेंदों पर नाबाद 6 रन बनाए। क्या वे फिर से गेंदबाजी करने आएंगे? ये सवाल सबके मन में था।
राशिद ने अपनी चोट को लेकर कहा, "हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने का बड़ा मौका था और मुझे लगता है कि इस खेल के प्रति प्यार आपको खेलने के लिए प्रेरित करता है, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो और मुझे लगा कि मैं खेलने में सक्षम हूं, मैं गेंदबाजी करने में सक्षम हूं, मैं अंत तक मैदान में टिकने में सक्षम हूं, क्यों नहीं, मुझे इसके लिए जाना चाहिए।फिजियो ने भी अच्छा काम किया, मुझे तैयार करने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में।"
अफ़गानिस्तान ने सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली है, लेकिन उसे तीसरा मैच भी रविवार को शारजाह में खेलना है। उसके बाद, उन्हें थोड़ा आराम मिलेगा। इसके बाद दिसंबर में अफगानिस्तान टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी।