Ravindra Jadeja: दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ ऑलराउंडर ने भारतीय क्रिकेट टीम टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने की बात कह दी है। दिल्ली के खिलाड़ी ने कहा कि जडेजा ने संन्यास ले लिया, ऐसे में मैं उनकी जगह शामिल हो सकता हूं।
कौन है दिल्ली का ऑलराउंडर?
दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL खेलने वाले ऑलराउंडर ललित यादव ने जड्डू की जगह लेने की बात कही। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि जड्डू की जगह टीम इंडिया में किस तरह के प्लेयर की तलाश है। वॉशिंगटन सुंदर भी उसी तरह के प्लेयर हैं, लेकिन फिलहाल मैं उस जगह फिट हो सकता हूं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी में आई सूर्यकुमार की आत्मा, वर्ल्ड कप फाइनल जैसा कैच लपका, देखें वीडियो
मैं खुद को रेस में देखता हूं
ललित यादव ने कहा, 'मैं जड्डू की जगह शामिल होने वाले प्लेयर्स की रेस में खुद को देखता हूं। मेरे दिमाग में हमेशा ही भारत के लिए डेब्यू करने का सपना रहता है। मेरे लिए यह सबसे बड़ा मोटिवेशन है।'
Lalit Yadav believes he fits the bill to fill the big shoes of all-rounder Ravindra Jadeja 🇮🇳🏏
— InsideSport (@InsideSportIND) August 29, 2024
Your views? 🤔#LalitYadav #RavindraJadeja #TeamIndia #CricketTwitter pic.twitter.com/hRfQxpkMTB
कौन हैं ललित यादव?
27 साल के ललित यादव दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही सभी IPL मैच भी खेले हैं। हालांकि, मेगा ऑक्शन से पहले उनके रिटेन किए जाने की संभावना कम है। दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने 7 पारियों में 94 रन