Logo
SA vs PAK Highlights: रीजा हेंड्रिक्स के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।

south Africa vs Pakistan 2nd T20 Highlights: साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में भी पाकिस्तान को हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। 207 रन के टारगेट को साउथ अफ्रीका ने 3 गेंद रहते महज 3 विकेट पर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रीजा हेंड्रिक्स रहे। रीजा ने 63 गेंद में 117 रन की तूफानी पारी खेली। ये हेंड्रिक्स का पहला शतक है। अगस्त 2022 के बाद साउथ अफ्रीका की ये पहली सीरीज जीत है। 

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 200 प्लस रन का मुश्किल लक्ष्य दिया था लेकिन हेंड्रिक्स एंड कंपनी ने पाकिस्तान के अच्छे पेस अटैक के सामने भी इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले के दौरान 2 विकेट खोए। जहांदाद खान ने रयान रिकल्टन और मैथ्यू ब्रिट्जके को आउट कर दिया था। लेकिन रासी वैन डर डुसेन और हेंड्रिक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी हुई और साउथ अफ्रीका ने मैच और सीरीज मुठ्ठी में कर ली। 

हेंड्रिक्स ने टी20 में अपना पहला शतक पूरा किया। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद भी किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 29 रन दिए। हेंड्रिक्स 18वें ओवर में आउट हुए तब तक साउथ अफ्रीका जीत के करीब पहुंच चुका था। इसके बाद डुसेन ने मोर्चा संभाले रखा और नाबाद 66 रन की पारी खेल साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। 

इससे पहले, पाकिस्तान की तरफ से सैम अयूब ने 98 रन की तूफानी पारी खेली। मोहम्मद रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद सैम ने बाबर आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन बीच के ओवर में पाकिस्तान ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए लेकिन अयूब आखिर तक डटे रहे और पाकिस्तान को 200 रन के पार पहुंचा ही दिया। आखिर में इरफान खान और अब्बास अफरीदी ने भी तेजी से रन जोड़े। 

5379487