Rohit Sharma On This Day: रोहित शर्मा फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे। वो शुक्रवार से तीसरे टेस्ट में उतरेंगे। लेकिन, उनके लिए आज का दिन यानी 13 दिसंबर भी बेहद खास है। रोहित ने 2017 में 13 दिसंबर को ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक ठोका था। इसके साथ ही वो वनडे में तीन दोहरे शतक जमाने वाले इकलौते बैटर बने थे। ये मुकाबला मोहाली में खेला गया था।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच काफी दबाव वाला था। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम 112 रन पर ढेर हो गई थी और उसे सात विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम को मजबूत जवाब की जरूरत थी और विराट कोहली की गैरहाजिरी में कप्तान के रूप में रोहित ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया।
रोहित का आया था तूफान
मोहाली की सपाट पिच पर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती हालात गेंदबाजों के अनुकूल लग रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती गई-रोहित ने इसका बखूबी फायदा उठाया।
2017 में ठोका था तीसरा दोहरा शतक
रोहित ने सावधानी से शुरुआत की और शिखर धवन के साथ 115 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 68 रन बनाए। 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा करने के बाद रोहित ने बल्लेबाजी का अंदाज बदला। उनका अगला शतक सिर्फ 36 गेंदों पर आया, जिस दौरान उन्होंने गेंद को मैदान के हर कोने में पहुंचाया। उनकी नाबाद 208 रन की पारी में 13 चौके और 12 छक्के शामिल थे।
रोहित ने 13 चौके और 12 छक्के मारे थे
रोहित की इस पारी की बदौलत भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 147 रन जोड़े और चार विकेट पर 392 रन बनाए, जो मोहाली में वनडे का सर्वोच्च स्कोर है। इस पारी के साथ रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले पहले और एकमात्र क्रिकेटर बने थे। इससे पहले, उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ़ 264 और 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 209 रन की विश्व रिकॉर्ड पारी खेली थी। इसके अलावा, किसी अन्य खिलाड़ी ने वनडे में एक से ज़्यादा दोहरे शतक नहीं लगाए हैं।
भारत का विशाल स्कोर श्रीलंका के लिए बहुत ज़्यादा साबित हुआ, जिसके जवाब में श्रीलंका 8 विकेट पर 251 रन ही बना सका। भारत ने मैच 141 रन से जीत लिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई।