Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में जसप्रीत बुमराह ने जैसी गेंदबाजी की, वैसी गेंदबाजी भारतीय टीम की तरफ से BGT में पहले कभी नहीं हुई। बुमराह ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 12.83 की औसत से 30 विकेट झटके हैं। बुमराह के अलावा दूसरे भारतीय गेंदबाजों ने 41.33 के औसत से 36 विकेट लिए हैं। मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने 9 विकेट चटकाए हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ गई। बुमराह लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं।
जस्सी की मुझे भी फिक्र
भारत के मेलबर्न टेस्ट हारने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या ओवर बॉलिंग बुमराह के लिए जोखिम है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- हां, है। ईमानदारी से कहूं तो, उन्होंने बहुत सारे ओवर फेंके हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन फिर, हम जो भी टेस्ट मैच खेलते हैं, हम इसे ध्यान में रखते हैं। आप जानते हैं, वास्तव में सभी गेंदबाजों पर कार्यभार है। लेकिन फिर से, अगर कोई इतनी अच्छी फॉर्म में है, तो आप जितना संभव हो सके उस फॉर्म को अधिकतम करने की कोशिश करना चाहते हैं और यही हम बुमराह के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 22 गज की पट्टी पर यशस्वी-सैम कोंस्टास में चले जुबानी तीर, कौन किस पर पड़ा भारी; VIDEO
रोहित ने कहा- एक समय ऐसा आता है, जब आपको थोड़ा पीछे हटने की जरूरत होती है और उसे थोड़ी अतिरिक्त राहत भी देनी होती है। इसलिए, हम बहुत सावधान रहे हैं। मैं बहुत सावधान रहा हूं। मैं उससे इस बारे में बात करता हूं कि वह कैसा है ऐसा लगता है और ऐसी चीजें हैं। तो, हाँ। उन चीजों को सावधानी से प्रबंधित किया जाना चाहिए और मैं मैदान पर ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं।
बुमराह इस मामले में भी आगे
एमसीजी में बुमराह ने सबसे ज्यादा 53.2 ओवर गेंदबाजी की। यह किसी टेस्ट में उनकी सबसे अधिक संख्या है। सीरीज में बुमराह कुल 141.2 ओवर फेंक चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस (136.4), मिशेल स्टार्क (131.2) और मोहम्मद सिराज (129.1) ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। यानी बुमराह का वर्कलोड सबसे ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने क्यों किया उंगली वाला सेलिब्रेशन, पैट कमिंस ने किया खुलासा
कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का बचाव करते हुए कहा- दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन यह विकेट में तब्दील नहीं हो पाया। भारत को नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में नया ऑलराउंडर मिला। रेड्डी के शतक से मेलबर्न टेस्ट में भारत को एक उम्मीद मिली थी। वह गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। रेड्डी ने 4 टेस्ट के दौरान 35 ओवर्स गेंदबाजी की है। रोहित ने कहा- जब हमने उन्हें (रेड्डी) को पहली बार देखा, तो उनमें काफी संभावनाएं दिखीं। यही वजह है कि उन्हें मौका मिला। वह क्या कर सकता है उसने दिखाया है। बल्लेबाजी में उसने शानदार परफॉर्म किया।
रोहित ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा- उसने स्थिति को बहुत अच्छी तरह से समझा और पढ़ा। उसके पास ठोस तकनीक और शानदार दिमाग भी है। कप्तान को उम्मीद है कि नीतीश कुमार रेड्डी लंबी रेस का घोड़ा है।