Logo
IND vs SL: रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने पहले मैच में 33 और दूसरे मैच में 29 बॉल पर अर्धशतक लगाया।

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में टीम के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साल 2007 में वनडे डेब्यू करने वाले रोहित ने यह उपलब्धि कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हासिल की।

रोहित ने इस मैच में अपने दूसरे रन के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले पहले वनडे में रोहित ने 58 रनों की पारी खेली थी।

रोहित ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा
अपने 264वें मैच (256 पारियां) में खेलते हुए रोहित ने 49 से अधिक की औसत से 10,769 रन बना लिए हैं। उनके नाम 31 शतक और 57 अर्धशतक हैं।

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 39.15 की औसत से 10,768 रन बनाए थे। द्रविड़ ने 12 शतक और 82 अर्धशतक जड़े।
इस बीच, भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (13,872) और सौरव गांगुली (11,221) ने अधिक रन बनाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ उनके आंकड़े
श्रीलंका के खिलाफ 53 वनडे में रोहित के नाम 1,920 से अधिक रन हैं। छह शतकों के अलावा उन्होंने नौ अर्धशतक भी लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 45 से अधिक है।

लिस्ट ए क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे 
रोहित ने पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 58 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 13,000 रन पूरे किए।

1000 चौके भी पूरे किए
वह 1000 चौके पूरे करने वाले 14वें बल्लेबाज भी बन गए। कुल मिलाकर वह तेंदुलकर (2016), कोहली (1296), वीरेंद्र सहवाग (1132) और गांगुली (1122) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बने। गौरतलब है कि सहवाग आईसीसी और एशिया इलेवन के लिए खेले थे। गांगुली भी एशिया इलेवन के लिए खेले थे।

5379487