IND vs AUS Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया की चौतरफा आलोचना हो रही है। MCG में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की नजर सिडनी में सुधार करने की है। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला 3 टेस्ट से खामोश है। यहां तक कि अब उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सिडनी टेस्ट में रोहित खेलेंगे या नहीं... इसमें संशय है।
गौतम गंभीर का जवाब
मुख्य कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फेंस में पूछा गया कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने जवाब दिया कि पिच कंडीशन के हिसाब से टॉस के बाद इसका फैसला किया जाएगा। यानी साफ है कि टीम प्रबंधन रोहित को खिलाने को लेकर 100 कंफर्म नहीं है।
कौन लेगा रोहित की जगह, किसे मिलेगी कप्तानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल का खेलना तय है। इस स्थिति में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन करेंगे और शुभमन गिल तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। इसके अलावा कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट में जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के नाम एक और उपलब्धि, आईसीसी रेटिंग की सर्वकालिक सूची में बनाया स्थान
आकाशदीप बाहर सिडनी टेस्ट से बाहर
वहीं, तेज गेंदबाजी में आकाश दीप पीठ में चोट की वजह से सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को खिलाया जा सकता है।
भारतीय टीम की कोशिश है कि सिडनी में जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया जाए। 5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हैं। पहले टेस्ट में भारत जीता था। इसके बाद एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हुआ था।