इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। वह सीधा 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले वह फिलहाल कहां हैं?
MCA ने बताया कहां हैं?
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 5 सितंबर को टीचर्स डे पर एक पोस्ट की। इसमें एसोसिएशन ने रोहित शर्मा की 4 फोटोज शेयर की। जिनमें रोहित ने MCA के वानखेड़े स्टेडियम में बने नए जिम में वर्कआउट करते नजर आए। यानी रोहित फिलहाल अपने मुंबई स्थित घर पर ही हैं।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने आखिरी मैच खेला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 फिफ्टी लगाई थी, लेकिन टीम को सीरीज नहीं जिता सके थे। भारत को 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की हार का सामना करना पड़ा था।
We're thrilled to share a glimpse of the first person to use our newly renovated gym for a workout: our captain, 𝓡𝓸𝓱𝓲𝓽 𝓢𝓱𝓪𝓻𝓶𝓪! 💪🏽🇮🇳
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) September 5, 2024
A new era of fitness begins with him leading the way! 🏋️♂️✨#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI | @ImRo45 pic.twitter.com/LhJqa3FiiF
रोहित दलीप ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे
भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो चुकी है। इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी के बीच ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं। इसमें शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत कई बड़े प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं।
लेकिन दलीप ट्रॉफी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी इंजरी के कारण नहीं खेल रहे हैं। जबकि ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव मैच से ठीक पहले इंजर्ड होकर बाहर हो गए।