rr vs rcb 2025: आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार दोपहर पिंक सिटी जयपुर में खेला जाएगा। इस सीजन में राजस्थान पहली पर जयपुर में कोई मुकाबला खेलेगी। राजस्थान ने गुवाहाटी को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। राजस्थान को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ, आरसीबी को भी अपने घर बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की तलाश में होंगी।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए IPL 2025 की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी रही है। टीम ने कुछ मुकाबले गुवाहाटी में खेले और अब करीब तीन हफ्ते बाद वापसी कर रही है अपने दूसरे होम ग्राउंड –सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में। लेकिन यहां उनका सामना होने जा रहा है ऐसी टीम से जो इस सीजन अवे मुकाबलों में कहर ढा रही है–रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)।
RCB ने इस सीजन वानखेड़े (MI के खिलाफ 10 साल बाद जीत), चेपॉक (CSK को 17 साल बाद हराया) और ईडन गार्डन्स (KKR को हराया) में इतिहास रचा है। बाहर खेलते हुए RCB का बैटिंग एवरेज 39.6 और रन रेट 10.5 है, जबकि घर पर ये गिरकर क्रमशः 22.1 और 8.3 हो जाते हैं। बॉलिंग में भी इस टीम का घर के बाहर औसत 21.2 है, वहीं घर पर 56.4।
राजस्थान ने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार झेली थी, लेकिन उनके गेंदबाज़ धीरे-धीरे लय में आ रहे हैं। जोफ्रा आर्चर ने अपनी रफ्तार और आक्रामकता से वापसी की है। शुरुआत में महंगे साबित हुए आर्चर ने अब पिछले तीन मैचों में 5 विकेट लिए हैं और इकॉनमी 6.2 रही है। संदीप शर्मा, जो लगातार बेहतर हो रहे हैं, IPL में विराट कोहली को सबसे ज्यादा (7 बार) आउट कर चुके हैं। ये मुकाबला भी दिलचस्प होगा। RR को वानिंदु हसरंगा की उपलब्धता से भी ताकत मिली है, जो टीम में लौट चुके हैं।
दोनों टीमों में युवा भारतीय टैलेंट भी कमाल कर सकता है—RR के पास हैं संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, तो RCB के पास देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
RR: 1 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 नितीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरोन हेटमायर, 7 वानिंदु हसरंगा, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 महीश तीक्ष्णा, 10 तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय, 11 संदीप शर्मा।
RCB: 1 फिल साल्ट, 2 विराट कोहली, 3 देवदत्त पडिक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियाम लिविंगस्टोन/जैकब बेथेल, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 टिम डेविड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जोश हेजलवुड, 11 यश दयाल।
कैसा रहेगा जयपुर में मौसम और पिच का मिजाज?
जयपुर में दोपहर का तापमान 38 डिग्री तक जा सकता है, जिससे खिलाड़ियों की परीक्षा होगी। क्यूरेटर्स को सतह संतुलित रखनी होगी ताकि यह ज्यादा सूखी न हो।