Saud Shakeel dropped catch: बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खराब फील्डिंग की वजह से पाकिस्तान की जगहंसाई हुई। टेस्ट के दूसरे दिन स्लिप में खड़े सऊद शकील ने बांग्लादेशी बैटर शादमान इस्लाम का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये बांग्लादेश की पारी की पहली गेंद पर हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमला की बाहर जाती गेंद से इस्लाम ने छेड़छाड़ की कोशिश की। लेकिन, गेंद बल्ले का किनारे लेकर गली की तरफ गई। वहां खड़े सऊद शकील ने हाथ में आई गेंद को टपका दिया।
ये गलती कम थी कि सऊद शकील के पास में खड़े सैम अय़ूब के पास रिबाउंड कैच पकड़ने का मौका था। लेकिन, वो इस कैच के लिए तैयार ही नहीं थे और गेंद जमीन पर गिर गई। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की फील्डिंग को लेकर आलोचना हो रही। इस कैच के छिटकने के बाद पाकिस्तानी फील्डर्स के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। अंपायर को भी एकबारगी मुंह छिपाना पड़ा।
Pakistan Cricket Heritage pic.twitter.com/19j9XfapYr
— Danish (@PctDanish) August 31, 2024
पाकिस्तान की फील्डिंग पिछले कुछ समय से चिंता का विषय रही है और इस हालिया चूक ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है। दूसरा टेस्ट अभी भी जारी है, ऐसे में पाकिस्तान को वापसी करने और बांग्लादेश पर दबाव बनाने के लिए अपने फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा। वैसे, तीसरे दिन पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के पहली पारी में 6 विकेट गिरा दिए थे। बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार ही पहुंचा है और उस पर फॉलोआन का खतरा मंडरा रहा है।