Ind vs Ire Women: टीम इंडिया को मिली नई सलामी जोड़ी, पहली 6 पारी में चौथी 100+ रन की साझेदारी, स्मृति ने ठोकी फिफ्टी - Haribhoomi
Logo
india women vs ireland women: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे राजकोट में खेला जा रहा। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने इस मुकाबले में भी खबर लिखे जाने तक शतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी।

india women vs ireland women: भारत और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा। इस मैच में भी भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए थे। सायमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा को आराम दिया गया था जबकि इनके स्थान पर मिन्नू मणि और तनुज कंवर खेल रहीं। 

भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए उतरीं कप्तान स्मृति मंधाना और उनकी नई जोड़ीदार प्रतिका रावल ने तूफानी शुरुआत की। इन दोनों ने खबर लिखे जाने तक 16 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़ लिए थे। मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। स्मृति ने 39 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये स्मृति की लगातार दूसरी फिफ्टी है। इन दोनों ने बतौर सलामी जोड़ी अपनी पहली 6 पारियों में ये चौथी बार 100 प्लस रन की साझेदारी की। स्मृति का ये पिछली 10 पारी में 8वां फिफ्टी प्लस स्कोर है। 

सीरीज के दूसरे वनडे में भी प्रतिका और स्मृति की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े थे। इससे पहले, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी प्रतिका और स्मृति की सलामी जोड़ी ने पहले 2 वनडे में भी ओपनिंग विकेट के लिए 100 से अधिक रन की पार्टनरशिप की थी। जहां तक आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे की बात है तो प्रतिका और स्मृति मंधाना ने पहले 10 ओवर में ही 90 रन ठोक डाले थे। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे। यानी चौके-छक्कों से ही इन दोनों ने 60 रन जोड़ लिए थे। 

News Hub
5379487