Logo
SRH vs DC Preview: रविवार को आईपीएल 2025 डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) विशाखापट्टनम में आमने-सामने होंगे। जानें दोनों टीमों के बीच किसका पसड़ा भारी है।

SRH vs DC Preview: रविवार को आईपीएल 2025 डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) विशाखापट्टनम में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 24 मुकाबलों में SRH ने 13 जबकि DC ने 11 बार जीत दर्ज की है। हालांकि विशाखापट्टनम में खेले गए दोनों मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं और 2023 से हुए 6 मुकाबलों में से 4 पर भी उनका ही कब्जा रहा है। ऐसे में रविवार को होने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है। आइए डालते हैं दोनों टीमों से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नजर।

DC vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली और हैदराबाद अब तक आईपीएल में 24 बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों टीमें 24 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है, जिसमें एसआरएच ने 13 जीतें हैं, जबकि डीसी 11 मैचों में जीत दर्ज की है।

हैदराबाद को आशुतोष शर्मा को रोकना होगा
एसआरएच को दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को काबू करना होगा जिन्होंने पिछले मुकाबले में नाबाद 66 रन की जबरदस्त पारी खेलकर दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। आशुतोष ने यह पारी ऐसे समय खेली थी जब दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे।

ट्रैविस हेड के सामने होंगे स्टार्क
हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड आईपीएल 2024 की तरह आईपीएल 2025 में भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरना शुरू किया है, लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस मैच में हेड को रोक सकते हैं। स्टार्क ने बाएं हाथ के हेड को 10 टी20 पारियों में पांच बार आउट किया है। इसमें से भी चार बार वह डक और चार में से तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। हेड के जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी स्टार्क के सामने फ्लॉफ साबित हुए हैं। अभिषेक दो पारियों में एक बार स्टार्क का शिकार हुए हैं, जबकि अभिषेक उन पर सिर्फ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

कप्तान अक्षर पटेल कर सकते हैं कमाल
यू तो बाएं हाथ के स्पिनरों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ एक अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है, लेकिन अक्षर पटेल के पास एसआरएच के बाएं हाथ के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी तिकड़ी का तोड़ है। डीसी के कप्तान ने इशान किशन और अभिषेक को दो-दो बार जबकि हेड को तीन पारियों में एक बार आउट किया है। इसमें से किशन को छोड़कर दोनों आतिशी बल्लेबाज, अक्षर के खिलाफ 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

दोनों टीमों में दिग्गज स्पिनर
डीसी और एसआरएच दोनों टीमों में क्रमशः कुलदीप यादव और एडम जम्पा के रूप में दो विश्व स्तरीय कलाईयों के स्पिनर हैं। इन दोनों स्पिनरों का विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी घातक है। कुलदीप ने अभिषेक और किशन को दो-दो जबकि हेड को एक बार टी20 मैचों में आउट किया है, जबकि हेड उनके खिलाफ सिर्फ 125 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। हालांकि कुलदीप छह पारियों में हेनरिक क्लासेन को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि क्लासेन उन पर 177 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

वहीं अगर जम्पा की बात करें तो जम्पा ने फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल को तीन-तीन बार टी20 मैचों में पवेलियन भेजा है। हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स, जम्पा पर 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि जम्पा, स्टब्स को एक भी बार नहीं आउट कर पाए हैं।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज कर सकते हैं कमाल
एसआरएच के पास मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और हर्षल पटेल की तेज गेंदबाजी तिकड़ी है, जबकि डीसी के पास शीर्ष क्रम में फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। शमी ने केएल राहुल को तीन जबकि डू प्लेसी को दो बार टी20 में आउट किया है। वहीं कमिंस ने भी डू प्लेसी को तीन जबकि राहुल को दो बार आउट किया है। हर्षल पटेल ने डू प्लेसी को दो और राहुल को एक बार आउट किया है। तो यह मुकाबला भी दिलचस्प होने वाला है।

SRH vs DC Preview: पिच रिपोर्ट
ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की पिच उम्मीद के मुताबिक सपाट होगी। ऐसे में बल्लेबाजों को आसानी से स्ट्रोक खेलने में मदद मिलेगी, जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबले हो सकते हैं। इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। पिछले मैच में LSG और DC ने मिलकर 420 रन बनाए थे।

SRH vs DC Preview: वेदर रिपोर्ट
रविवार (30 मार्च) विशाखापट्टनम में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान है। दिन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हवा की गति 15 किमी/घंटा से 30 किमी/घंटा के बीच रहने की उम्मीद है। अधिकतम आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।

DC vs SRH: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।

5379487